आतंकी ओसामा बिन लादेन के बड़े पोते की मौत हो गई है जिसे उसके पिता हमजा ने शहीद करार दिया है। ओसामा बिन हमजा बिन लादेन 12 साल का था। हालांकि, पिता द्वारा लिखी गई चिट्ठी में मौत की वजह नहीं बताई गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, ओसामा का पोता पाकिस्तान-अफगानिस्तान में हुए एक हवाई हमले में मारा गया, लेकिन अन्य का कहना है कि वह बीमारी के कारण मरा है। दरअसल, हमजा ने यह चिट्ठी अपने परिवार के लिए लिखी थी, जिसका अल कायदा का प्रचार देखने वाले संगठन ग्लोबल इस्लामिक मीडिया फ्रंट ने अंग्रेजी में अनुवाद किया है। इस चिट्ठी में हमजा ने लिखा, "हमारे मुखिया के पोते, हमारे हीरो क्लब की शहादत पर हम शोक प्रकट करते हैं।" चिट्ठी के अनुसार, 'जब वह दूसरे बच्चों के साथ खेलता था वह हमेशा शहीद के जैसी ऐक्टिंग करता था, जमीन पर लेटकर आंखें मूंद लेता और हल्का सा मुस्कराता था।' हमजा ने बताया कि वह अपने दादा की मौत पर इतना दुखी हुआ था जितनी हमने कल्पना नहीं की थी। बता दें, ओसामा बिन लादेन न्यूयॉर्क के वर्ल्ट ट्रेड सेंटर पर हुए 9/11 हमले का मास्टरमाइंड था। इस हमले के बाद वह दुनिया का मोस्ट वांटेड आतंकी बन गया था। साल 2011 में अमेरिकी सेना ने पाकिस्तान के एबटाबाद में उसे मार गिराया था। सऊदी अरब के 11 शहजादे गिरफ्तार मेलानिया नहीं चाहती थी कि ट्रंप राष्ट्रपति बने खुलासा: 90 फीसदी रोहिंग्या शरणार्थी कुपोषित