गोवर्धन पूजा पर अपने ख़ास को भेजे प्यारभरे यह एसएमएस

आप सभी को बता दें कि गोवर्धन पूजा का त्यौहार शुरू हो चुका है कहते हैं इस दिन भगवान श्री कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को उंगली पर उठा लिया था और ऐसा करके श्रीकृष्‍ण ने इंद्र के अहंकार को भी चूर-चूर किया था. इसी के साथ यह मान्यता है कि गोवर्धन पर्व के दिन मथुरा में स्थित गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है और इस दिन गोबर से किसी साफ स्थान पर गोवर्धन की रचना की जाती है. कहते हैं गोवर्धन की गोबर से प्रतिमा बनाकर इनके साथ गाय, बछड़े, गोप-गोपियों और ग्वालों की प्रतिमा बनाकर इन सभी का रंग-रोगन, फुल-पत्तियों से सजाया जाता है. आप सभी जानते ही हैं कि इस दिन सभी एक दूसरे को गोवर्धन पर्व की शुभकामनाएं देते हैं ऐसे में सोशल मीडिया पर भी गोवर्धन पर्व की शुभकामनाओंं का दौर जारी है अब आप यहां देखिए आप भी सोशल मीडिया में शेयर हो रहे शुभकामना संदेश, जिन्हें आप भी शेयर कर सकते हैं अपने दोस्तों से, अपने ख़ास से.

1. मुरली मनोहर ब्रज की धरोहर वो नंदलाला गोपाला सब मिलकर मचाये धूम कि कृष्ण है आने वाला हैप्पी गोवर्धन पूजा

2. बंसी की धुन पर सबके दुख वो हरता है आज भी अपना कन्हैया कई चमत्कार करता है गोवर्धन पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

3. प्रेम से जपो कृष्ण का नाम दिल की हर इच्छा पूरी होगी कृष्ण आराधना में तल्लीन हो जाओ उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी गोवर्धन पूजा की शुभकामना

4. हर खुशी आपके द्वार आए जो आप मांगे उससे अधिक पाएं गोवर्धन पूजा में कृष्ण गुण गाएं और ये त्यौहार खुशी से मनाएं गोवर्धन पूजा की शुभकामनाचन्दन की खुशबू, रेशम का हार धूप की सुगंध, दीयों की फुहार दिल की उम्मीदें, अपनों का प्यार मंगलमय हो आपके लिए गोवर्धन पूजा का ये त्यौहार

हैप्पी गोवर्धन

Bhai Dooj 2018 : इन SMS के जरिए अपने भाई-बहन को करवाएं स्पेशल फील

गोवर्धन पर्व पर धन और संतान प्राप्ति के लिए करें यह सरल उपाय

आखिर क्यों गोवर्धन पूजा पर की जाती है गाय की पूजा?

Related News