आप जब भी किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित होते है तो देखते ही होगें की सामान्य-ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न अक्सर पूछे ही जाते है.अब चाहे वे विज्ञान, इतिहास या अन्य किसी भी क्षेत्र के क्यों न हो, तो आइए अब हम कुछ ऐसे प्रश्न पर चर्चा करते है . मंत्रिपरिष्द सामूहिक रूप से किसके प्रति उत्तरदायी होती है? – लोक सभा उत्तराखण्ड उत्तरी दिशा में कौन-सा देश है ? – चीन किस राष्ट्रपति के निर्वाचन के समय दूसरे चक्र की मतगणना करनी पड़ी? – वी.वी. गिरि उत्तराखण्ड राज्य के पश्चिम में कौन-सा राज्य नही है ? – जम्मू व कश्मीर संविधान के किस अनुच्छेद में प्रधानमंत्री की नियुक्ति वर्णित है? – अनुच्छेद 75 उत्तराखण्ड देश का कौन-सा राज्य है ? – 27 वॉं राज्य सभा की सदस्यता के लिए न्यूनतम उम्र सीमा कितने वर्ष है? – 30 वर्ष उत्तराखण्ड राज्य का उच्च न्यायालय कहॉं पर है ? – नैनीताल वर्तमान में संघ सूची में कितने विषय सम्मिलित है? – 98 उत्तराखण्ड राज्य की राजधानी है ? – देहरादून वर्तमान में राज्य सूची में कितने विषय शामिल हैं? – 62 भारत के उत्तराखण्ड राज्य की स्थापना कब हुई थी ? – 9 नवम्बर, 2000 को उत्तराखंड में “हेमकुण्ड झील” कितने शिखरों से घिरी हुई है ? – सात हिमाच्छादित शिखरों से रियासतों को भारत में सम्मिलित करने के लिए किसके नेतृत्व में रियासती मंत्रालय बनाया गया? – सरदार बल्लभ भाई पटेल स्कन्द पुराण में गढ़वाल को किस नाम से जाना जाता था ? – केदारखण्ड दिल्ली को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का दर्जा संविधान के किस संशोधन के द्वारा दिया गया है? – संविधान के 69वें संशोधन में चलो कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछ लिए जाते है राज्य की समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान विशेष