यूपी में भारत सरकार की महत्वपूर्ण सौगात, 2,147 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजना की दी मंजूरी

उत्तर प्रदेश में भारी मतो से चुनाव जितने के बाद ही भारत सरकार यूपी में अपना रंग दिखाने लग  गयी है। हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हंडिया-वाराणसी खंड को चौड़ा करने की 2,147.33 करोड रुपये की परियोजना को मंजूरी दे दी है। हालांकि अभी प्रदेश में मुख्यमंत्री बनना बाकि है लेकिन बीजेपी अब हर संभव कोशिश कर रही है जिससे की वह यूपी की जनता के अंदर बीजेपी के प्रति एक विश्वास पैदा होते हुए देख सके।   

इस पर सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि आर्थिक मामलों की मंत्रिमडलीय समिति की बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में की गई थी।

सरकार ने इसमें उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर हंडिया-वाराणसी खंड को चौड़ीकरण करने की परियोजना को मंजूरी मिल गई है। इस परियोजना के मुताबित खंड की कुल लंबाई लगभग 73 कि.मी. है, और इसे बनाने में अनुमानित लागत 2,147.33 करोड़ रुपये हो सकती है।

 

18 मार्च को यूपी में मनेगा विजय दिवस, CM का फैसला टला

राजनाथ उत्तर प्रदेश और कैलाश वियजयवर्गीय मध्यप्रदेश के बनेंगे मुख्यमंत्री !

 

Related News