प्रतियोगी परीक्षा में देखा ही होगा की सामान्य ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न आते है. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी- नंबर के अविष्कारक कौन है ? – पाइथागोरस वनस्पति विज्ञान के अविष्कारक कौन है ? – Theophrastus बिजली के अविष्कारक कौन है ? – बेंजामिन फ्रेंकलिन इलैक्टौनिक्स के अविष्कारक कौन है ? – माइकल फैराडे आधुनिक खगोल विज्ञान के अविष्कारक कौन है ? – निकोलस कोपरनिकस अमेरिके फुटबॉल के अविष्कारक कौन है ? – वाल्टर शिविर टेलीविजन के अविष्कारक कौन है ? – व्लादिमीर लालकृष्ण Zworykin टेलीफोन के अविष्कारक कौन है ? – अलेक्जेंडर ग्राहम बेल मोबाइल फोन के अविष्कारक कौन है ? – मार्टिन कूपर परमाणु भौतिके अविष्कारक कौन है ? – अर्नेस्ट रदरफोर्ड परमाणु विज्ञान के अविष्कारक कौन है ? – मैरी क्यूरी और पियरे क्यूरी स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े बहुत से ऐसे प्रश्न जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में पूंछें जाते है इस माह आने वाली सरकारी नौकरी की करें तैयारी