जैसा की आप जानते ही होगें की अब कुछ ही दिनों में बहुत से सरकारी विभागों में भर्तियां हो सकती है और इस भर्ती में हम तभी सफल हो सकते है जब हमारी तैयारी अच्छी हो, यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पहले से ही करते है तो परीक्षाओं के दौरान आपको ज्यादा प्रेसर नहीं रहता और साथ ही साथ आप परीक्षाओं में सफलता भी पा सकते है. तो आइए अभी से करें तैयारी और आने वाली परीक्षाओं में पाएं सफलता- जब पर्यावरण मुदों को सकल घरेलू उत्पाद की गणना में सम्मिलित किया जाता है , तब इसे कहा जाता है A. सामाजिक लेखांकन B. पर्यावरणीय लेखांकन C. हरित लेखांकन D. आर्थिक लेखांकन Answer- C. हरित लेखांकन भारत में सर्वप्रथम सेवाकर कब लगाया गया ? A. 1990-91 B. 1994-95 C. 1996-97 D. 1999-2000 Answer- B. 1994-95 वैश्विक भूख सूचकांक 2014 में भारत का स्थान है A. 55वा B. 56वा C. 57वा D. 58वा Answer- A. 55वा सरकार का वित्तीय वर्ष शुरू होता है A. कैलेण्डर वर्ष से B. आश्विन शुक्ल से C. अप्रैल की शुरुआत से D. कार्तिक-शक से Answer- C. अप्रैल की शुरुआत से कालीबंगा है A. राजस्थान में B. पंजाब में C. सिन्ध में D. महाराष्ट्र में Answer- A. राजस्थान में बुध्द ने निर्वाण प्राप्त किया A. तक्षशिला B. चम्पा C. कौशाम्बी D. कुशीनगर Answer- D. कुशीनगर हाकिन्स आया था दरबार में A. शेरशाह के B. अकबर के C. औरंगजेब के D. जहाँगीर के Answer- D. जहाँगीर के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान में कहाँ से मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना का शुभारम्भ किया हैं A. सूरतगढ़ B. हनुमानगढ़ C. संगरिया D. नोखा Answer- A. सूरतगढ़ श्री मीठालालमेहता को किस श्रेणी में पद्म श्री से अलंकृत किया गया हैं A. सार्वजनिक मामले B. शिक्षा C. सामाजिक कार्य D. नागरिक सेवा Answer- C. सामाजिक कार्य राजस्थान में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम कब लागु किया गया था ? A. 15 अगस्त 2014 को B. 2 अक्टूबर 2013 को C. 26 जनवरी 2015 को D. 31 मार्च 2013 को Answer- B. 2 अक्टूबर 2013 को हाल ही में किसे केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया है A. राजीव धवन B. राम जेठमलानी C. आर.के.सिंह D. के. वी. चौधरी Answer- D. के. वी. चौधरी पृथ्वीराज चोहान तृतीय का समकालीन चालुक्य शासक कोन था ? A. भीमदेव प्रथम B भीमदेव द्वितीय C. जयचन्द D. परमारदी Answer- B भीमदेव द्वितीय वंश भास्कर के लेखक है A. चन्द बरदाई B. जगजीवन C. जयचंद्र सूरी D. सूर्यमल्ल मिश्रण Answer- D. सूर्यमल्ल मिश्रण 1857 के विद्रोह के प्रति मेवाड़ के महाराणा की क्या नीति थी ? A. विद्रोहियों को सहयोग B. अंग्रेजों को सहयोग C. उदासीनता D. उपरोक्त में से कोई भी नहीं Answer- B. अंग्रेजों को सहयोग ग्रुप डी की पिछली प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए कुछ ऐसे प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी प्रेक्टिस सेट रेलवे और एसएससी की परिक्षाओं में सफलता के लिए उपयोगी सामान्य ज्ञान