आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य विशेष जो आपकी सफलता के लिए सहायक होगा. वैसे भी आपने पिछली परीक्षाओं में देखा ही होगा की सामान्य ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न पूछे जाते है. तो आइए हम फिर एक बार सामान्य ज्ञान पर नजर डालें- मैकमोहन रेखा' सीमा किसको विभाजित करती है? – भारत-चीन कच्चे तेल का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है? – सऊदी अरब पृथ्वी की परिधि कितनी है? – 40232 लगभग ओजोन परत किस स्तर में पाया जाता है? – 30 से 50 किमी पनामा नहर किसको जोड़ती है? – अटलाण्टिक और प्रशान्त महासागर 'ब्लैक होल' क्या है? – तीव्र गुरुत्व खिंचाव के साथ संकुचित तारा रेखागणित का पिता किसे कहा जाता है? – यूक्लिड को जब हमें कोई ध्वनि सुनाई पड़ती है, तो हम इसके स्रोत का अनुमान लगा सकते हैं? – ध्वनि की तीव्रता से विश्व में सबसे लम्बी नदी कौन-सी है? – नील विश्व का सबसे बड़ा मरुस्थल कहाँ है? – सहारा सबसे छोटा ग्रह कौन-सा है? – प्लूटो पश्चिम बंग, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में से कौन-सा राज्य 'झारखण्ड' से सटा नहीं है? – मध्य प्रदेश क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन-सा है? – राजस्थान किन देशों की आपसी सीमा-रेखा सर्वाधिक लम्बी है? – कनाडा-अमेरिका आकाशीय पिण्डों के अध्ययन को क्या कहते हैं? – खगोल शास्त्र पश्चिमी घाट से कौन-कौन सी नदियां निकलती हैं? – ताप्ती, गोदावरी और कावेरी संसार की सबसे विशाल नदी कौन-सी है? – अमेजन राजस्थान में सबसे अधिक क्या पाए जाने की सम्भावना है? – बालू डोलड्रम क्या है? – विषुवत रेखा के दोनों तरफ 5° उत्तर व दक्षिण तक होता है बिना उपग्रह वाले ग्रह कौन से हैं? – बुध और शुक्र पृथ्वी के नीचे शैल स्तरों का अचानक टूटना किससे परिणामित होता है? – भूकम्पों ग्रीन हाउस प्रभाव का कारण क्या है? – पृथ्वी का तापमान बढ़ रहा है परीक्षाओं की तैयारी के लिए सामान्य ज्ञान पर फिर एक नजर सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले अवश्य पढ़ें -सामान्य ज्ञान विशेष