2017 में आने वाली सरकारी नौकरी में सफलता चाहते है तो अवश्य पढ़ें

आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होगें कुछ ऐसे प्रश्न जो आपकी सफलता है लिए सहायक हो सकते है, तो चलो एक बार फिर कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछ लिए जाते है. वैसे भी आपने देखा ही होगा की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य-विज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न पूछ लिए जाते है.

चिंपांजी 300 अलग अलग संकेतों को समझने की बुद्धि रखते हैं. एबोला वायरस (Ebola virus) से इन्फेक्टेड प्रति 5 व्यक्तियों में स 4 की मृत्यु हो जाती है. मनुष्य के शरीर में 60,000 मील लम्बी रक्त नलिकाएँ होती हैं. एक रक्त कोशिका को सम्पूर्ण शरीर का एक चक्कर लगाने के लिए लगभग 60 सेकंड का समय लगता है. टेलीफोन के आविष्कारक अलेक्जेंडर ग्राहम बेल (Alexander Graham Bell) की मृत्यु के पश्चात उनके पार्थिव शरीर को दफनाते समय उन्हे श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से सम्पूर्ण US में 1 मिनट के लिए टेलीफोन सिस्टम को बंद रखा गया था.

चुम्बन लेने की अपेक्षा हाथ मिलाने में अधिक जर्म्स स्थानान्तरित होते हैं. आकाश से गिरने वाली वर्षा की बूंदों की गति 18 मील प्रति घण्टे तक होती है. मानव शरीर की सबसे लंबी हड्डी को ‘फीमर’ कहते है ( जांघ की हड्डी ). मनुष्य के शरीर की सबसे छोटी हड्डी ‘स्टेप्स’ है जो कान में होती है. मनुष्य की छाती में दोनों तरफ 12 -12 पसलियां होती है.

RBC लाल रक्त कण की कब्रगाह यकृत और प्लीहा को कहा जाता है. रक्त का थक्का बनाने में विटामिन के k सहायक होता है. रक्त समूह ( Blood Group ) एवं आर एच तत्व ( RH Factor ) की खोज कार्ल लैंडस्टीनर ने की थी. AB रक्त समूह में एण्टीबॅाडी नहीं पाई जाती है, इसलिए यह सर्वग्रहता कहलाता है O रक्त समूह में एणटीजन नहीं होता है यह सर्वदाता कहलाता है. मनुष्य के हृदय का भार लगभग 300 ग्राम होता है.

रेलवे विभाग में आई इन पांच भर्तियों ले लिए जल्द ही करें अप्लाई

AIR INDIA में आई वैकेंसी के लिए 10वीं पास करें अप्लाई

कंपीटिटिव एग्जाम की तैयारी के लिए पढ़ें- सामान्य ज्ञान विशेष

Related News