पटना। बिहार में राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाले शासकीय विभाग के कर्मचारियों को तीन दिनों का अवकाश मिलेगा। कर्मचारी होली को लेकर 2 मार्च और 3 मार्च को अवकाश का आनन्द लेंगे। जी हां, राज्य सरकार ने इन दिनों के लिए शासकीय अवकाश की घोषणा की है। राज्यकर्मचारी तीन दिनों के अवकाश पर होंगे। इस मामले में जानकारी सामने आई कि राज्य कैबिनेट की बैठक हुई थी, जिसमें इस तरह के निर्णय लिए गए। बैठक की अध्यक्षता सीएम नीतीश कुमार ने की। गौरतलब है कि, वर्ष 2017 में गुरू गोविंद सिंह के 350 वें प्रकाशोत्सव पर तीन दिनों की और चंपारण यात्रा के शताब्दी समारोह हेतु दो दिनों का अतिरिक्त अवकाश दिया गया था। वर्ष 2018 के मार्च माह में 24 को सम्राट अशोक अष्टमी की छुट्टी दी गई है, यह अवकाश शनिवार को आ रहा है, इस तरह का अवकाश 14 अप्रैल शनिवार को है। इसके बाद, रामनवमी का अवकाश नज़र आ रहा है। अक्टूबर और नवंबर माह में नवरात्रि के तहत दुर्गा पूजन 16 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक होगा। दीपावली नवंबर माह में मनाई जाएगी। जिसके बाद छठ का पर्व 13 नवंबर और 14 नवंबर को होगा। राबड़ी देवी कर रही ED के समन की अनदेखी शराब तस्करी का नया ट्रेंड, ट्रक में बनाया तहखाना कानून है बिहार के शासन की पहचान: सीएम नीतीश