प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रेक्टिस सेट

आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होगें कुछ ऐसे प्रश्न सो आपकी सफलता है लिए सहायक हो सकते है. तो चलो एक बार फिर कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछ लिए जाते है. वैसे भी आपने देखा ही होगा की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य-ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न पूछ लिए जाते है.

1. निम्न में से किस ने तीनो गोलमेज़ सम्मेलन में भाग लिया था- (a) बी आर अम्बेडकर (b) महात्मा गांधी (c) मोहम्मद अली जिन्ना (d) सुभाष चंद्र बोस

2. स्वतंत्र भारत का पहला गवर्नर जनरल कौन था ? (a) सी राजगोपालाचारी (b) राजेन्द्र प्रसाद (c) लॉर्ड माउंटबेटन (d) सरदार वल्लभ भाई पटेल

3. निम्न में से कौन संविधान की आत्मा के रूप में जाना जाता है? (a) मौलिक अधिकार (b) राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत (c) प्रस्तावना (d) संवैधानिक उपचार का अधिकार

4. निम्न में से कौन संविधान की अंतरात्मा की आवाज के रूप में जाना जाता है? (a) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार (b) राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत (c) असमानता के विरुद्ध अधिकार (d) संवैधानिका उपचार अधिकार

5. प्रसिद्ध चिकित्सा शास्त्री जीवका का सम्बन्ध किसके दरबार से था  (a) बिम्बिसार (b) कनिष्क (c) पर्सेनेजित (d) बिन्दुसार

6. संविधान में कहां भारत में आर्थिक नियोजन शामिल किया गया है? (a) राज्य सूची (b) संघ की सूची (c) समवर्ती सूची (d) अवशिष्ट सूची

7 बॉक्साइट से क्या निकाला जाता है. (a) चांदी (b) यूरेनियम (c) पारा (d) अल्युमीनियम

8. इनमें से कौनसी बीमारी एक वायरल है? (a) प्लेग (b) मलेरिया (c) हैजा (d) पोलियो

9. किसने कार्यकाल में राजधानी को कलकत्ता से दिल्ली स्थानांतरित कर दिया गया था (a) लॉर्ड मिन्टो (b) लॉर्ड हार्डिंग (c) लॉर्ड कर्जन (d) लॉर्ड कैनिंग

10. रेडक्लिफ रेखा भारत की सीमा के साथ सीमांकित करती है l (a) बांग्लादेश (b) चीन (c) नेपाल (d) पाकिस्तान

11. मार्च 15 किसके रूप में मनाया जाता है - (a) पानी के लिए विश्व दिवस (b) विश्व विकलांग दिवस (c) विश्व पर्यावरण दिवस (d) विश्व साक्षरता दिन

12. संविधान सभा में भारत के संविधान को अपनाया . (a) 15 अगस्त 1947 (b) 15 अगस्त 1950 (c) 26 नवंबर 1949 (d) 26 जनवरी 1950

13. निम्नलिखित में से कौन लोक लेखा समिति के अध्यक्ष की नियुक्ति करता है? (a) भारतीय राष्ट्रपति (b) भारतीय प्रधानमंत्री (c) लोकसभा के अध्यक्ष (d) भारत के मुख्य न्यायाधीश

14. केंद्र और राज्यों के बीच वित्त के वितरण के बारे में सिफारिश प्रदान करता है। (a) वित्त मंत्री (b) वित्त आयोग (c) भारतीय रिज़र्व बैंक (d) नाबार्ड

15. 'राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों' की अवधारणा को संविधान में निम्न में से किस देश के संविधान से लिया गया है? (a) फ्रांस  (b) यु एस एस आर   (c) संयुक्त राज्य अमरीका (d) आयरलैंड

उत्तर:- , a, c,d, b,a,c,d,d,b, d,b,c, c,b,d

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पढ़ें क्वेश्चन बैंक

रेलवे और एसएससी की परिक्षाओं में सफलता के लिए उपयोगी सामान्य ज्ञान

 

Related News