प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होगें कुछ ऐसे प्रश्न जो आपकी सफलता है लिए सहायक हो सकते है, तो चलो एक बार फिर कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछ लिए जाते है. वैसे भी आपने देखा ही होगा की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य-ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न पूछ लिए जाते है. भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन का गठन 1969 में किया गया. इसका मुख्यालय कहाँ हैं? — बंगलुरू अन्तरिक्ष में जाने वाले प्रथम व्यक्ति कौन थे? — यूरी गगारिन ( रूस ) चन्द्रमा पर चरण रखने वाले प्रथम व्यक्ति कौन हैं? — नील ए. आर्मस्ट्रांग अन्तरिक्ष में जाने वाली प्रथम महिला कौन हैं? — वेलेन्टीना तेरेश्कोवा ( रूस ) अन्तरिक्ष में जाने वाले प्रथम भारतीय कौन हैं? — राकेश शर्मा अन्तरिक्ष में जाने वाली प्रथम भारतीय मूल की महिला कौन हैं? — कल्पना चावला अन्तरिक्ष में सर्वाधिक दिन प्रवास, चहलकदमी व अन्तरिक्ष प्रवास के दौरान मैराथन दौड़ में भाग लेने वाली प्रथम महिला कौन है? — सुनीता विलियम्स ( भारतीय मूल की अमरीकी ) पहली बार अन्तरिक्ष में जाने वाला जानवर? — लाइका नाम की कुतिया विश्व के प्रथम अंतरिक्ष पर्यटक ? — डेनिस टीटो प्रथम भारतीय उपग्रह का नाम क्या हैं? — आर्यभटट क्रोयोजेनिक इंजन का प्रयोग कहाँ किया जाता है? — स्पेस शटल में अमरीका के प्रथम स्पेस शटल का नाम बताएं ? — कोलमिबया भारत का पहला मौसम उपग्रह कौनसा है? — मैटसैट ( कल्पना –I ) चन्द्रमा की धरती पर भारत का पहला अन्तरिक्ष यान चन्द्रयान-1 का प्रक्षेपण किस तिथि को सफलतापूर्वक किया गया? — 22 अक्टूबर, 2008 आन्ध्र प्रदेश में श्रीहरिकोटा स्थित श्रीहरिकोटा स्पेस सेंटर का नया नाम क्या है? — प्रो. सतीश धवन स्पेश सेंटर भारत में अन्तरिक्ष अनुसंधान की शुरूआत का श्रेय किसे जाता है? — विक्रम साराभाई को भारत की प्रथम महिला अन्तरिक्ष वैज्ञानिक का नाम बताएं? — सविता रानी इसरो (ISRO) का पूरा नाम क्या है? — भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन इनसेट ( INSAT) का पूरा नाम क्या है? — भारतीय राष्ट्रीय उपग्रह प्रणाली प्रथम उपग्रह आर्यभटट का प्रक्षेपण कब किया गया था? — 19 अप्रैल, 1975 की पिछले प्रश्नपत्रों से करें तैयारी, अक्सर इन्हीं से प्रश्न पूछ लिए जाते है इतिहास में आज 20 मार्च की ऐसी बातें - समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कुछ विशेष - पिछली प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए इन प्रश्नों से करें प्रेक्टिस