पीएससी जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सामान्य-ज्ञान पर दें ध्यान जो सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है. वैसे भी आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा कि सामान्य ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न आते है. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी- कौन.सा ग्रह हरे प्रकाश को उत्सर्जित करता है – नेप्च्यून हमारी आकाशगंगा के केन्द्र की परिक्रमा करने में सूर्य को कितना समय लगता है – 25 करोड़ वर्ष ब्रह्मांड की उत्पत्ति का सर्वाधिक मान्य सिद्धांत कौन सा है – बिग बैंग सिद्धांत पृथ्वी की आकाशगंगा ;गैलेक्सीद्ध को क्या कहा जाता है – मंदाकिनी पृथ्वी के आकाशगंगा के सबसे शीतल और चमकीले तारों के समूह को क्या कहते हैं – ऑरियन नेबुला ;व्तपंद छमइनसंद्ध किस ग्रह के दिन के मान और उसके अक्ष का झुकाव लगभग पृथ्वी के दिनमान और झुकाव के समतुल्य है – नेप्च्यून के वह सीमाए जिसके बाहर तारे आन्तरिक मृत्यु से ग्रसित होते हैं क्या कहलाती है – चंद्रशेखर सीमा सर्वप्रथम खोजा गया क्षुद्रग्रह कौन.सा है – सिरस ब्लैक हॉल सिद्धांत किसके द्वारा दिया गया – एसण्चन्द्रशेखर द्वारा किस घटना के कारण आकाश का रंग नीला प्रतीत होता है – प्रकीर्णन के कारण एंड्रोमेडाष् हमारी आकाशगंगा से कितनी दूर है – 2.2 मिलियन प्रकाश वर्ष अंतरिक्ष यान मैगलेन किस ग्रह पर भेजा गया है – मंगल सौरमंडल का कौन.सा ग्रह सूर्य से निकटतम है – बुध सौरमंडल में क्षुद्र ग्रह छोटे खगोलीय पिंड हैंए वे किन दो ग्रहोंके मध्य पाए जाते हैं – मंगल और वृहस्पति के मध्य पृथ्वी की जुड़वां बहनष् कहे जाने वाले ग्रह का नाम क्या है –शुक्र सबसे भारी ग्रह कौन.सा है- वृहस्पति पृथ्वी अपने अक्ष पर कितने वंश डिग्री झुकी है – 23 1.2° कौन.सा ग्रह सूर्य से सर्वाधिक दूर है – नेप्च्यून सूर्य अपने अक्ष पर किस दिशा में घूमता है – पूरब से पश्चिम सबसे छोटा ग्रह कौन.सा है – बुध एसएससी जैसी समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए पढ़ें सामान्य ज्ञान विशेष प्रतियोगी परीक्षाओं में जल्द ही सफलता चाहते है तो अवश्य पढ़ें सरकारी नौकरी पाने के लिए पढ़ें सामान्य ज्ञान विशेष कुछ ही दिनों में आने वाली सरकारी नौकरियों की तैयारी के लिए पढ़ें