एसएससी ,रेलवे ,पीएससी जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में समान्य ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है. तो चालों ऐसे प्रश्नों की तैयारी करते है जो सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है. वैसे भी आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा कि समान्य ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान,और कंप्यूटर ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी- भारत आने वाला पहला पुर्तगाली कौन था- उत्तर- वास्कोडिगामा विश्व एथेलेटिक्स में पदक प्राप्त करने वाली प्रथम भारतीय महिला - उत्तर- अंजू बॉबी जार्ज स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे - उत्तर- लार्ड माउंटबेटन एवरेस्ट पर दो बार चढ़ने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन थी- उत्तर- संतोष यादव अनतर्राष्ट्रीय न्यायालय में प्रथम भारतीय न्यायाधीश कौन थे- उत्तर- डॉ. नागेन्द्र सिंह इंगलिश चैनल पार करने वाली प्रथम भारतीय महिला- उत्तर- आरती शाह भारत के प्रथम वायसराय कौन थे- उत्तर- लॉर्ड कैनिंग वायुसेना का प्रथम अधिकारी जिसने परमवीर चक्र प्राप्त किया- उत्तर- निर्मलजीत सेंखो साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित होने वाली प्रथम भारतीय महिला- उत्तर- अमृता प्रीतम भारतीय वायुसेना की प्रथम महिला पायलट - उत्तर- हरिता कौर देओल भारत की प्रथम महिला राजदूत कौन थी - उत्तर- विजयलक्ष्मी पंडित मिस यूनिवर्स बनने वाली भारत की प्रथम महिला कौन थी- उत्तर- सुष्मिता सेन भारत में प्रथम आई. एस. डी. (ISD) सेवा किस सन में व किन दो महानगरों के बीच प्रारम्भ हुई - उत्तर- सन 1976 मुंबई-लंदन भारत के पहले परमाणु रिएक्टर का क्या नाम है- उत्तर- अप्सरा भारत रत्न प्राप्त करने वाले पहले विदेशी नागरिक कौन थे- उत्तर- खान अब्दुल गफ्फर खा भारत आने वाले पहले रूसी प्रधानमंत्री कौन थे- उत्तर- वी. ए. बुल्गानिन भारत की प्रथम महिला पायलट कौन थी- उत्तर- प्रेमा माथुर भारत में राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने वाली प्रथम महिला कौन थी- उत्तर- डॉ. लक्ष्मी सहगल भारत के पहले मुख्य चुनाव आयुक्त कौन थे- उत्तर- सुकुमार सेन भारत किए पहले केन्द्रीय शिक्षा मंत्री कौन थे- उत्तर- मौलाना अबुल कलाम आजाद केन्द्रीय मंत्रालय में मंत्री बनाने वाली प्रथम महिला कौन थी- उत्तर- राजकुमारी अमृत कौर भारत के किसी राज्य में मुख्यमंत्री बनाने वाले पहले प्रशासनिक अधिकारी का क्या नाम है- उत्तर- अजीत जोगी भारत की प्रथम महिला लोकसभा अध्यक्ष - उत्तर- मीरा कुमार भारत में पंचायती राज्य व्यवस्था सर्वप्रथम किस राज्य में लागू की गयी थी - उत्तर- राजस्थान रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पहले गवर्नर कौन थे- उत्तर- जेम्स ब्रेड टेलर कंप्यूटर से जुडी कुछ समान्य बातें जो अक्सर परीक्षाओं में पूछ ली जाती है. 13 अप्रैल का इतिहास -जलियांवाला बाग़ हत्याकांड स्मृति दिवस मध्यप्रदेश-MPPSC जैसी अन्य राज्यस्तरीय परीक्षा के लिए पढ़ें - जलियांवाला बाग हत्याकांड : आज ही के दिन की थी अंग्रेज़ो ने दरिंदगी की हद पार