अब कुछ ही दिनों में बहुत से सरकारी विभागों में होंगी भर्तियां, इन भर्तियों के लिए होने वाली लिखित परीक्षा में सफलता के लिए पढ़ें सामान्य ज्ञान विशेष -वैसे भी आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा कि समान्य ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है.तो चलो अब करें तैयारी- दूध खट्टा होता है-उसमें उपस्थित लैक्टिक अम्ल के कारण मतदाताओं के हाथ में लगाये जाने वाली स्याही होती है-सिल्वर नाइट्रेट पृथ्वी अपने अछ पर घूमती है-पश्चिम से पूर्व की ओर प्याज व लहसुन में गंध होता है-उसमें उपस्थित पोटैशियम के कारण x-किरणों की खोज की-रोन्ट्जन ने स्कूटर के अविष्कारक-ब्राड शा टेलीविजन का अविष्कार किया-जे. एल. बेयर्ड रडार का अविष्कार किया-टेलर एवं यंग गुरूत्वाकर्षण की खोज किसने किया-न्युटन ने सिरका व अचार में कौन सा अम्ल होता है-एसिटिक अम्ल निबू एवं नारंगी में कौन सा अम्ल होता है-साइट्रिक अम्ल रिवाल्वर के अविष्कारक-कोल्ट समुद्र की गहराई नापते हैं-अल्टी मीटर द्वारा डी.एन. ए. संरचना का माडल दिया-वाटशन व क्रिक ने प्रयोगशाला में बनने वाला पहला तत्व-यूरिया टेलिफोन के अविष्कारक-ग्राहम बेल भारत द्वारा छोडा गया पहला उपग्रह-आर्य भट्ट पेन्सिलीन की खोज की-एलेक्जेन्डर फ्लेमिंग ने सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए जानिए कुछ खास अब लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में आते है कंप्यूटर से सम्बन्धित कुछ ऐसे प्रश्न उमा भारती के जन्म दिवस ,अंतरराष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस के साथ जानिए आज का इतिहास समस्त प्रतियोगी परीक्षा विशेष -सामान्य ज्ञान पिछली प्रतियोगी परीक्षाओं में आये थे कंप्यूटर के ये प्रश्न