नई दिल्ली : लोकसभा सांसद भगवंत मान के एक वीडियो ने खलबली मचा दी है। वीडियो सोश्यल मीडिया नेटवर्क फेसबुक पर अपलोड किया गया है। ऐसे में सांसद भगवंत मान के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की गई है। दरअसल उन्हें लेकर आरोप लगाए गए हैं कि उन्होंने वीडियो में जो भी शूट किया है वह महत्वपूर्ण इमारत और विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा के दायरे में आता है जिसकी इजाजत किसी को नहीं होती है, जबकि उन्होंने वीडियो शूट कर उसे सोश्यल मीडिया पर पोस्ट कर दिया है। जब यह बात लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को पता लगी तो उन्होंने इस पर संज्ञान लिया। इस दौरान भगवंत मान को तलब भी किया गया है। गौरतलब है कि पंजाब की संगरूर सीट से सांसद भगवंत मान ने कहा कि वे इस तरह के और वीडियो बनाऐंगे। उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। दरअसल उन्होंने एक वीडियो ऐसा बनाया जिसमें वें संसद परिसर में अपनी कार से दाखिल हो रहे हैं इस दौरान वे कमेंट्री करते हुए मुख्य द्वार से प्रवेश कर रहे हैं और वीडियो में दर्शा रहे हैं कि कौन कहां बैठता है। संसद की कार्यप्रणाली कैसे संचालित होती है। इस वीडियो में मान ने पूरा खुलासा कर दिया है। इस पर भगवंत मान ने कहा कि लोगों ने ही हमें चुनकर भेजा है जिसके कारण हम यह बता रहे हैं कि संसद में किस तरह का कार्य होता है। आखिर हमारे वाहन में भी सेंसर लगा है। किसी से छुपकर हमने यह कार्य नहीं किया है। उन्होंने कहा कि मैं इस तरह के और वीडियो बनाउंगा। हालांकि उन पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने संसद की सुरक्षा को ताक पर रखकर वीडियो तैयार किया है।