नई औषधि नीति लाने की तैयारी में सरकार - अनंत कुमार

नई दिल्ली : केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि प्रस्तावित स्वास्थ्य बीमा योजना को देश भर में लागू करने के साथ ही सरकार नई औषधि नीति लाएगी. प्रस्तावित चिकित्सा बीमा योजना को भी नई नीति में शामिल किये जाने के संकेत दिए हैं.

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने सरकार के प्रयासों की जानकारी देते हुए कहा कि इन चौतरफा प्रयासों से कारोबार सुगमता के साथ ही जीवन-यापन को भी सुगम बनाया जाएगा .10 करोड़ परिवारों को बीमा सुरक्षा देने के लिए आधारभूत संरचना, मानव संसाधन, औषधि तथा चिकित्सकीय उपकरणों आदि की भी आवश्यकता होगी. मंत्री का मत था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस निर्णय से भारत अगले पांच साल में विश्व का सबसे बड़ा औषधि बाजार बन जाएगा.

इस मौके पर केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने फार्मा एवं चिकित्सा उपकरण क्षेत्र के लिए अलग मंत्रालय की जरूरत पर जोर देते हुए आश्वस्त किया कि औषधि मूल्य नियंत्रण आदेश में व्यापक सुधार होंगे. इसके लिए उनका मंत्रालय पीएम के साथ काम कर रहा है.कुछ महीनों में हम इसे मूर्त रूप दे देंगे.

यह भी देखें

भारत में फिर से वैध होगा गांजा

सेब के सेवन से दूर हो जाती है माइग्रेन की समस्या

 

Related News