सरकार नौकरी दे मोबाइल युवा खुद खरीद लेंगे- भगवंत मान

फिरोजपुर: आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान का पंजाब सरकार पर हमला लगातार जारी है. ‘आप’ के वालंटियरों के साथ मीटिंग करने के लिए फिरोजपुर पहुंचे आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने संसदीय चुनावों के लिए वालंटियरों को तैयार रहने व अपने हौसले बुलंद रखने की अपील की और कहा कि हमने पंजाब व पंजाबियत को बचाना है.

भगवंत मान ने कहा कि कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की सरकार हर फ्रंट पर फेल रही है. सरकार को बने एक साल का समय हो गया है लेकिन उसने पंजाब के लोगों से चुनाव मनोरथ पत्र में किया एक भी वायदा पूरा नहीं किया है. उन्होंने कहा कि एक साल में केवल 3-4 बार मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह नजर आए हैं.

सभा के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब के युवाओं को स्मार्ट फोन नहीं, नौकरियां चाहिएं. जब युवाओं के पास रोजगार होगा तो स्मार्ट फोन वे खुद ही खरीद लेंगे. रोजगार देना तो दूर कांग्रेस सरकार सरकारी स्कूल, थर्मल प्लांट बंद कर रही है. गौरतलब है कि पंजाब सरकार ने थर्मल प्लांट को सरकारी नुकसान का हवाला देते हुए बंद करने का फैसला किया है जिसका विपक्ष कि और से घोर विरोध जारी है.   

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का जन्मदिन आज

बच्चियों के बलात्कारीयों को फांसी हो- सिद्धू

 

Related News