55 का हुआ बॉलीवुड का ये नम्बर -1 स्टार

बॉलीवुड के कॉमेडी किंग और डांसिंग मास्टर गोविंदा का आज जन्मदिन है. जी हाँ... उनका जन्म 21 दिसंबर, 1963 में एक पंजाबी परिवार मुंबई में हुआ था. आपको बता दें उनके पिता का नाम अरूण कुमार आहूजा और मां का नाम निर्मला देवी है. शुरुआत से ही गोविंदा को एक्टिंग करने का शौक था. उनकी शिक्षा के बारे में बात करे तो गोविंदा ने पढ़ाई अन्‍नासाहेब वर्तक कॉलेज, वसई, महाराष्‍ट्र से की है. इस कॉलेज से उन्होंने कॉमर्स से स्‍नातक की डिग्री ली थी.

आपको बता दें गोविंदा ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत फिल्‍म 'इल्‍जाम' से की. जो बॉक्‍स आफिस पर सुपरहिट हुई थी. इसके बाद से ही गोविंदा के करियर ने रफ़्तार पकड़ ली थी. बता दे कि, 1990 से 1999 के बीच का समय उनके लिए काफी अच्‍छा रहा उनकी फिल्‍मों को और उनके अभिनय को आलोचकों और दर्शकों ने तो सराहा ही, इसके साथ ही साथ उन्‍हें बॉक्‍स आफिस पर भी सफलता मिली. गोविंदा को लोग प्यार से चीची बुलाते है.

गोविंदा ने लगभग हर शैली की फिल्‍मों में काम किया है चाहे वह कॉमेडी हो, रोमांस हो, ड्रामा हो, एक्‍शन हो, कोई भावनात्‍मक किरदार हो, सभी में गोविंदा ने अपने अभिनय का लोहा मनवाया है. बता दे कि गोविंदा के नाम 'नं 1' का भी खिताब हासिल है क्‍योंकि उनकी 6 फिल्‍मों के नाम के अंत में 'नं 1' लगा हुआ है. गोविंदा ने अपने करियर में लगभग अपने समय के हर अभिनेताओं के साथ काम किया. गोविंदा एक ऐसे अभिनेता हैं जिनकी जगह शायद कोई ले पायेगा. उनकी डांसिंग स्किल्‍स की दुनिया दीवानी है और फिल्‍म इंडस्‍ट्री में वे एक अच्‍छे डांसर के भी रूप में मशहूर है.

बुलंदशहर की घटना पर ये बोले नसीरूद्दीन शाह

Video : बेटी की शादी में बेकाबू होकर नाची प्रियंका की माँ

KFG review : दमदार और परफेक्ट करैक्टर दिखाने जा रहे हैं सुपरस्टार यश

Related News