एनआईसी साइंटिस्ट भर्ती: नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर यानी NIC में सरकारी नौकरी का सपना देखने वालो के लिए अच्छी खबर है. भारत सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले NIC ने साइंटिस्ट्स पदों पर नौकरियां निकाली है. इस भर्ती की अधिसूचना राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) ने जारी की है. भर्ती विज्ञापन के मुताबिक, साइंटिस्ट सी के 112, साइंटिस्ट डी के 12, साइंटिस्ट ई के 2 रिक्त पदों पर भर्ती होनी है. इस प्रकार NIC में सांइटिस्ट पदों पर कुल 127 वैकेंसी है. एनआईसी साइंटिस्ट भर्ती 2022 के लिए आवेदन के इच्छुक कैंडिडेट्स NIELIT के पोर्टल nielit.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 अक्टूबर से जारी है. कैंडिडेट्स आवेदन 21 नवंबर 2022 तक कर सकते हैं. एनआईसी साइंटिस्ट भर्ती के लिए महत्वपूर्ण तिथियां:- आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 20 अक्टूबर आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 21 नवंबर एनआईसी साइंटिस्ट भर्ती के लिए आवश्यक योग्यता:- – कैंडिडेट्स को संबंधित विषय या ट्रेड में बीई/बीटेक किया होना चाहिए. -कम से कम चार वर्षों का अनुभव होना चाहिए. – साइंटिस्ट डी के लिए 8 साल और साइंटिस्ट ई के लिए 12 वर्षों का अनुभव होना चाहिए. – साइंटिस्ट सी के लिए आयु सीमा अधिकतम 35 साल है. एनआईसी साइंटिस्ट भर्ती के लिए वेतनमान:- साइंटिस्ट एफ- पे लेवल 13A (131100-216600 रुपये) साइंटिस्ट ई- पे लेवल 13 (123100-215900 रुपये) साइंटिस्ट डी- पे लेवल 12 (78800-209200 रुपये) साइंटिस्ट सी- पे लेवल 11 (67700-208700 रुपये) NIC साइंटिस्ट भर्ती नोटिफिकेशन 2022 IRCON में निकली नौकरियां, लाखों में मिलेगी सैलरी 12वीं पास के लिए यहाँ निकली नौकरियां, मिलेगी जबरदस्त सैलरी BHEL में नौकरी पाने के लिए बचे है कुछ ही दिन, फटाफट कर लें आवेदन