बोला जाता है कि अगर इंसान के अंदर कुछ करने का जुनून हो, जज्बा हो तो उम्र मायने नहीं रखती. जी हां, इंसान उम्र को किनारे करके अपना काम करते रहता है. आज हम आपको ऐसी ही खबर बताने जा रहे है. चीन की रहने वाली एक 92 वर्षीय महिला भी कुछ ऐसा ही कर रही हैं. वह पेशे से एक डॉक्टर हैं और वह 25 साल पहले यानी साल 1994 में ही सेवानिवृत हो गई थीं, लेकिन वह अभी भी चीन के जियांगसु प्रांत के नानजिंग शहर के सिटी हॉस्पिटल में लोगों का इलाज कर रही हैं. इनका नाम है डॉ. आओ झोंगफैंग. हालांकि इन्हें 'डॉक्टर दादी' कहा जाए तो कोई बुराई नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डॉक्टर दादी जब सेवानिवृत हुई थीं, तभी उन्होंने यह फैसला कर लिया था कि वह हमेशा जरूरतमंदों की मदद करेंगी. इसलिए वह सेवानिवृत होने के अगले ही दिन फिर से अस्पताल लौट गईं और लोगों का इलाज करने लगीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉक्टर दादी एक हफ्ते में करीब 600 मरीजों को देखती हैं. वह एक फिजिशियन और ब्लड डिसीज स्पेशलिस्ट हैं. उनके पति और बेटा भी पेशे से डॉक्टर ही हैं. डॉक्टर दादी के बेटे जेंग शिलॉन्ग भी उसी अस्पताल में कार्यरत हैं. वह बताते हैं कि उनके माता-पिता अभी भी अपना अधिकतर समय मरीजों की देखभाल करने में बिताते हैं. वह अपने माता-पिता को अपना प्रेरणास्रोत मानते हैं और कहते हैं कि उन्हें देखकर ही वह मेडिकल के क्षेत्र में आए हैं. 1928 में जन्मीं डॉक्टर आओ कहती हैं कि उन्हें उनके काम में मजा आता है और वो इस काम को करके खुश रहती हैं. वह आगे भी अपना काम करती रहेंगी. डॉक्टर दादी का कहना है कि वह अपने उम्र के बारे में नहीं सोचतीं, क्योंकि उन्हें अपने पेशे से प्यार है. वह चाहती हैं कि अगर उनकी मौत हो तो वह मरीजों को देखते हुए ही हो. ये हैं भारत का सबसे खतरनाक किला, सूरज ढलने के बाद कोई नहीं आता नजर सिद्धार्थ शुक्ला के सपोर्ट में आए बिग बॉस के ये एक्स विनर, बोले- 'ये सॉरी और थैक्यू से...' ये हैं भारत का सबसे खतरनाक किला, सूरज ढलने के बाद कोई नहीं आता नजर