पंचकुला में करोड़ों की संपत्ति विवाद में तीन बच्चों सहित दादी की हुई हत्या

पंचकुला: देश में बढ़ते अपराधों से अब आम आदमी के दिल और दिमाग में डर बैठता जा रहा है। जानकारी के अनुसार बता दें कि एक बुजुर्ग महिला, उसके दो पोतों व पोती की शुक्रवार देर रात सिर में घर में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई। बता दें कि सबसे छोटी पोती अपनी एक बुआ के साथ उसकी ससुराल में रहती है, इसलिए वह बच गई। पंचकुला के चंडी मंदिर थाने में आने वाले गांव खटौली मे हुई इस हृदय विदारक वारदात का पता शनिवार सुबह तब चला जब एक परिचित घर पर आया।

ड्रग्‍स माफिया हसीना बेगम को दिल्‍ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

यहां बता दें कि चारों खून से लथपथ बिस्तर पर पड़े थे और घर के सभी दरवाजे खुले थे। वहीं पुलिस का मानना है कि देर रात किसी व्यक्ति ने घर में घुसकर पहले बच्ची ऐश्र्वर्या एवं आयुष को गोली मारी, बता दें कि दोनों बरामदे के साथ लगे कमरे में सो रहे थे। उसके बाद दूसरे कमरे में जाकर बच्चों की दादी राजबाला और दिवांशु के सिर में भी गोली मारकर हत्या कर दी।

देश में जलवायु परिवर्तन से 20 फीसदी जिलों की फसलें हो रही प्रभावित

गौरतलब है कि इस घटना में परिवार के बच्चों की मौत हुई है। वहीं बता दें कि बच्चों की बुआ लवली भी ज्यादातर उनके साथ ही रहती थी, लेकिन वह शुक्रवार शाम चार बजे अपनी ससुराल गांव वीटा साहा चली गई थी। राजबाला की सबसे छोटी पोती दस साल की शैली अपनी दूसरी बुआ अंजना के साथ रहती है। इसके अलावा पंचकुला के पुलिस उपायुक्त अभिषेक जोरवाल का कहना है कि वारदात का कारण लूटपाट नहीं लग रहा है, क्योंकि घर का सारा सामान मौजूद है।

खबरें और भी 

फिरोजपुर: रेलवे ट्रैक पर किसानों ने दिया धरना, 17 ट्रेनें हुई रद्द

फिर गिरफ्तार हुए वरवर राव, पीएम मोदी की हत्या की साजिश रचने का है आरोप

दिल्ली की हवा लगातार तीसरे दिन भी रही खराब, अगले दो दिन में और बुरे हो सकते हैं हालात

 

Related News