इन Msgs से दें अपने बंधू-बांधवों को बकरीद की बधाई, खुश हो जाएगा उनका दिल

बकरीद यानि ईद उल अजहा का चांद देखा जा चुका है और यह ऐलान हो गया है बकरीद का त्योहार इस वर्ष भारत में 12 अगस्त को मनाया जाएगा। बकरीद का त्योहार प्रति वर्ष इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक रमजान महीना खत्म होने के लगभग 70 दिन बाद और जु अल-हज्जा महीने के 10वें दिन मनाया जाता है। मुस्लिम समुदाय के लोग त्याग और बलिदान का संदेश देने वाले बकरीद के इस त्योहार के दिन अल्लाह को याद करते हैं और उनका शुक्रिया करते हैं। इस अवसर पर आप भी अपने भाई-बंधुओं को इन मेसेजस से बधाई दे सकते हैं।

ऐ मेरे संदेश मेरे दोस्‍त के पास जाना  वो बिज़ी हो तो शोर मचाना  जब वो फ्री हो जाए तो धीरे से मुस्‍कुराना  और प्‍यार से कहना- बकरीद मुबारक कुबूल हो  Happy Bakrid  

आज ख़ुदा की हम पर हो मेहरबानी,  करदे माफ हम लोगों की सारी नाफरमानी,  ईद का दिन आज, आओ मिलकर करें यही वादा,  खुदा की ही राहों पर हम चलेंगे सदा!!!  Happy Bakrid  

आज के दिन क्‍या घटा छाई है  चारों ओर खुशियों की फिज़ा छाई है  कह रहा है हर कोई ये बात हो खुशियों भरे तेरे दिन, तेरे रात Happy Bakrid 

खुशियों की शाम और यादों का ये समां,  अपनी पलकों पे हर‍गिज़ सितारे न लाएंगे  रखना संभाल कर चंद खुशियां मेरे लिए  मैं लौट आऊंगा तो ईद मनाएंगे   दीपक में अगर नूर न होता, तन्‍हा दिल यूं मजबूर न होता,  मैं आपको 'ईद मुबारक़' कहने ज़रूर आता,  अगर आपका घर इतना दूर न होता!!  ईद मुबारक़!!!   

जम्मू कश्मीर: मोदी सरकार के लिए भारी रहेगा ये एक हफ्ता, बकरीद और 15 अगस्त पर होगी 'अग्नि परीक्षा'

अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा पाक, अब कश्मीरियों को बरगलाने के लिए ईद पर चली ये चाल

भारत पर 'अफगानी अटैक' की तैयारी में पाक, बकरीद पर हो सकता है बड़ा आतंकी हमला

Related News