गुजरात उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड:12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम होगा जारी

मिली जानकारी के मुताबिक़ बताया जा रहा है कि गुजरात उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी GSHSEB 12वीं कक्षा की सांइस स्‍ट्रीम के नतीजे घोषित करने जा रहा है.इस परीक्षा परिणाम का छात्रों को काफी दिन से बेसब्री से इन्तजार था. इस परीक्षा में लाखों छात्रों ने हिस्‍सा लिया था.इस परीक्षा का परिणाम GSHSEB HSC की आधकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी किया जाएगा.

बताया जा रहा है की GSHSEB HSC 12वीं कक्षा की साइंस स्‍ट्रीम का रिजल्‍ट आज घोषित होगा और इसके बात कॉमर्स और आर्टस स्‍ट्रीम का परिणाम जारी किया जाएगा.

परिणाम देखने के लिए छात्र ऑफिशियल वेबसाइट का सहारा ले सकते है -  gseb.org या gseb.results-nic.in

इस साल गुजरात में 10वीं और 12 कक्षा की बोर्ड की परीक्षाओं में लगभग 17,70,000 छात्रों ने हिस्‍सा लिया था. इग्‍जाम 15 मार्च से शुरू हए थे.

Meghalaya HSSLC class 12th 2017 परीक्षा परिणाम घोषित

नीट एक्ज़ाम का पर्चा हुआ लीक, दो पकड़ाए

Master of Business Administration : MBA की पढाई के लिए एक बेहतर संस्थान

आर्ट्स और कॉमर्स की पढ़ाई के लिए एक बेहतर संस्थान ----------

 

Related News