श्रीनगर: हाल में एक जुलाई से पुरे देश में लागु किये गए जीएसटी (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) को लागु करने के लिए जम्मू कश्मीर विधानसभा में भी बिल पास हो गया है. जीएसटी को अभी जम्मू कश्मीर में लागु नहीं किया गया था किन्तु अब एक देश एक टैक्स के रूप में जम्मू कश्मीर में भी जीएसटी को लागु कर दिया जायेगा. जम्मू कश्मीर में गुड्स एंड सर्विस टैक्स लागु करने के लिए असेंबली में प्रस्ताव पेश किया था, जिसमे कई लोगो के विरोध के बाद आज इसे पास कर दिया गाय है. जीएसटी बिल को लेकर कल जम्मू कश्मीर विधानसभा में जमकर हंगामा भी हुआ था. कल जम्मू-कश्मीर विधानसभा में जीएसटी बिल का इंडीपेन्डेंट एमएलए इंजीनियर राशिद ने विरोध किया था. अपोजिशन ने राशिद का समर्थन किया था. शोर शराबा करने पर स्पीकर ने मार्शल्स से राशिद को सदन से बाहर ले जाने को कहा. लेकिन राशिद और अपोजिशन के मेंबर्स मार्शल्स से भी भिड़ गए. जिसमे सदन के स्टाफ का एक ऑफिशियल मेंबर बेहोश हो गया था. किन्तु आज सदन की चर्चा के दौरान जीएसटी बिल को पास कर दिया है. GST पर J&K असेंबली में हुआ हंगामा मार्शल से भिड़े MLAs जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सेना ने मार गिराए 4 आतंकी अमरनाथ यात्रा के लिए 5 वां जत्था हुआ रवाना पुलवामा में CRPF और आतंकियों के बीच मुठभेड़, अनंतनाग में पुलिस दल पर हमला जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा नहीं संभालना चाहते राज्यपाल पद