सितम्बर में जीएसटी संग्रहण 92,150 करोड़ पर पहुंचा

नई दिल्ली : जो लोग जीएसटी का विरोध कर रहे थे, उन्हें यह जानकर हैरानी होगी, कि तीन माह पहले लागू किये गए जीएसटी ने सितंबर माह में 42.91 लाख इकाइयों से 92,150 करोड़ रुपये प्राप्त किए. यह जानकारी वित्त मंत्रालय ने दी.

आपको बता दें कि विभिन्न मद में 14,042 करोड़ रुपये, केंद्रीय जीएसटी से , जबकि राज्य जीएसटी के रूप में 21,172 करोड़ रुपये प्राप्त हुए. वहीँ एकीकृत जीएसटी (IGST) का संग्रह 48,948 करोड़ रुपये रहा. इसमें से 23,951 करोड़ रुपये आयात माल से प्राप्त हुए.वहीँ सरकार को सितंबर में राजस्व क्षतिपूरक उपकर (कॉम्पेंसेशन सेस) के रूप में 7,988 करोड़ रुपये का संग्रह हुआ.

वित्त मंत्रालय के अनुसार सोमवार तक 42.91 लाख कारोबारियों ने सितंबर के लिए जीएसटीआर-3बी रिटर्न फाइल किए. उपलब्ध आंकड़े के अनुसार जुलाई महीने के लिए जीएसटी संग्रह 95,000 करोड़ रुपये रहा, जबकि अगस्त में यह 91,000 करोड़ रुपये था. स्मरण रहे कि जीएसटी 1 जुलाई 2017 से देश में लागू हुआ है. इन प्रारंभिक आंकड़ों से इतना तो तय हो गया है कि जीएसटी को लेकर सरकार द्वारा किए जा रहे यह दावे सही प्रतीत होते दिखाई दे रहे हैं, कि पूरे देश में जीएसटी की यह एक कर व्यवस्था से अप्रत्याशित कर राजस्व की प्राप्ति होगी.

यह भी देखें

बंद होगा आर कॉम का वायरलेस बिजनेस

वेतनभोगियों के लिए खुशखबरी

 

Related News