GST की वजह से सस्ती हुई यामाहा की स्कूटर और बाइक

1 जुलाई से देश में गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) लागू होने के बाद ऑटोमोबाइल सेक्टर में कार, बाइक और अन्य वाहनों की कीमतों में बड़ा फर्क देखने को मिल रहा है. मौजूदा कीमत में पहले से कटौदी देखने को मिल रही है जिसकी वजह से बाइक्स और स्कूटर की कीमतें कम हो गई है.

अगर आप यामाहा की बाइक्स या स्कूटर खरीदने की सोच रहे है तो यह सही समय है GST की वजह से यामाहा ने अपनी बाइक्स और स्कूटर की कीमतों में कमी कर दी है जिसकी वजह से यामाहा के टू-व्हीलर अब पहले से सस्ते हो गए है. हालाँकि इनकी कीमतें अलग-अलग राज्यों के हिसाब से अलग है.

आपको बता दें कि टू-व्हीलर की कीमतों में वैसे तो कटौती की गई है लेकिन 350 cc से ज्यादा इंजन की बाइक्स की कीमतों में 1 प्रतिशत की वृद्धि देखने की मिलेगी. इस हिसाब से देखा जाए तो 350 cc से ज्यादा इंजन की किसी भी कंपनी की बाइक हो उस प् अब आपको पहले से ज्यादा पैसे चुकाने होंगे.

आपको बता दें कि से पहले लगभग सभी टू-व्हीलर निर्माता कंपनियों ने अपनी कीमतों में कटौती की है. यामाहा की नई लिस्ट देखने के लिए कृपया स्लाइड इमेज देखे जिसमे राज्यों के अनुसार नई कीमतें दी गई है.

जल्द ही लॉन्च होने वाली है 2017 यामाहा फेज़र 250

अब एप के इशारे पर चलेगी यामाहा की बाइक

भारत आई तो तहलका मचा देगी यामाहा की ये सुपर बाइक

 

Related News