नई दिल्ली : आज वित्त मंत्री अरुण जेटली की अगुवाई में हुई जीएसटी काउंसिल की 31वीं बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं. इसमें करीब 33 वस्तुओं पर जीएसटी दरें घटा दी गई हैं. इससे आम आदमी को काफी राहत मिली है.बता दें कि इन 33 उत्पादों पर फिलहाल 28 प्रतिशत जीएसटी लगता है, लेकिन अब इन पर 12 और 5 प्रतिशत जीएसटी ही लगेगा. जबकि 7 वस्तुएं ऐसी भी है जिनपर 28 प्रतिशत जीएसटी लगता है उन्हें अब 18 फीसदी कर के दायरे में लाया जाएगा. यह उत्पाद हुए सस्ते... लग्जरी वस्तुओं और जानलेवा खाद्य-पेय पदार्थ तंबाकू-सिगरेट को छोड़कर रोजमर्रा की लगभग सभी वस्तुओं को 18 फीसदी या उससे भी कम जीएसटी के दायरे में लाया जाएगा. इनमे दैनिक जीवन में कम आने वाली वास्तव में में कंप्यूटर मॉनिटर, पावर बैंक, यूपीएस, टायर, एसी, डिजिटल कैमरा, वॉशिंग मशीन और पानी गर्म करने वाले हीटर को शामिल किया गया है. जबकि सीमेंट 18 फीसदी के दायरे में आएगी. अभी इस पर 28 फीसदी कर लगता है. आज की जीएसटी बैठक एक नजर में... - अब 33 वस्तुओं पर जीएसटी दर 12 व 5 फीसदी लगेगा. - हज जाने वाली फ्लाइट पर जीएसटी दर घटाई. -28 फीसदी स्लैब में अब कुल 34 आइटम शेष है. - ख़ास बात यह है कि बैठक में 28 फीसदी वाले 7 सामानों पर कर के दर घटाकर 18 फीसदी की गई है. - अब 32 इंच वाले टीवी पर 18 फीसदी टैक्स मिलेगा. - बता दें कि ऑटो मोबाइल के 13 आइटम, सीमेंट अब 18 फीसदी टैक्स दायरे में आएंगे. - जबकि अब 100 रुपये तक वाली सिनेमा टिकट पर 12 फीसदी जीएसटी लगेगी. - साथ ही कृषि अपकरण भी सस्ते हुए हैं. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लिए 202 करोड़ रुपये का बजट अनुमानित तीसरे हफ्ते तक दम तोड़ती नज़र आई 2.0, नहीं हो कर पाई 200 करोड़ का बिज़नेस लंबे इंतजार के बाद आज होगा मंत्रिमंडल का विस्तार शादी होते ही निक ने प्रियंका से बचने के लिए बनाया ये रूल