GST की वजह से 9 प्रतिशत गिरी टाटा मोटर्स की बिक्री

GST का असर जहाँ पुरे ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री पर पड़ा है तो टाटा मोटर्स भी इससे अछूता नहीं है. एक खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि GST की वजह से टाटा मोटर्स की बिक्री में 9 % की कमी आई है.

बताया जा रहा है कि टाटा मोटर्स में जून 2017 में 40358 वाहनों की बिक्री की, जबकि जून 2016 में कम्पनी 44525 वाहन बेचे थे. GST की वजह से जहाँ लोगो को लग रहा था कि कारों के दाम बढ़ जाएंगे, साथ ही कम्पनी को बाकी ब्रांड भी कड़ी टक्कर दे रहे है.

जिसकी वजह से जून महीने की बिक्री में पिछले साल की अपेक्षा इस साल 9 % तक की गिरावट आई है. अभी हाल ही में कम्पनी ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया तयह की जीएसटी को लेकर जून 2017 में ग्राहकों में कन्फ्यूजन की वजह से पैसेंजर व्हीकल की बिक्री प्रभावित हुई है. जबकि कमर्शियल वाहनों की बिक्री में लगातार इजाफा दर्ज किया गया है.

मारुती सुजुकी स्विफ्ट डिजायर और टाटा टिगोर का तुलनात्मक रिव्यू

तीन महिलाओं ने टाटा हेक्सा से की कायंबटूर से लंदन की यात्रा

झुग्गियों में सिलेंडर ब्लास्ट से 5 की मौत, शादी की हो रही थी तैयारी

 

Related News