बैरागढ़ में गुटखा कारोबारी पर जीएसटी की रेड, सभी दस्तावेज खंगाल रहे अफसर

भोपाल/ब्यूरो। संतनगर में एक गुटखा कारोबारी के प्रतिष्ठान पर जीएसटी का छापा पड़ा है। कारोबार में जीएसटी चोरी की शिकायत पर कार्रवाई की गई। जीएसटी विभाग के अफसर दस्तावेज खंगाल रहे हैं।उपनगर मेन रोड़ पर कृष्णा पान मसाला की दुकान हैं, जिसमें दोपहर 12 बजे टीएसटी अफसर पहुंचे हैं। सहायक आयुक्त सुनील बागर के नेतृत्व मेंं कार्रवाई चल रही है।

शुरूआत कार्रवाई में जीएसटी की चोरी के लिए माल मंगाने में खेल का खुलासा होने की बात कही जा रही है। जीएसटी अमले का कहना है की शिकायत पर कार्रवाई की गई है। दुकान संचालक नाम राजकुमार लालवानी बताया जा रहा है। दुकान से करोड़ों का कारोबार किया जाता है।छाप मार रहे अधिकारियों का कहना है कि व्यापारी बिल उपलब्ध नहीं करा पा रहे है। 

छापे में जिन कंपनियों से माल आता है, वहां से बिना जीएसटी के माल मांगाए जाने की जानकारी मिली है। जीएसटी की कार्रवाई से संतनगर के व्यापारियों में हडकंप मचा हुआ है। बता दे बीते दिनों संतनगर में बर्तन और कपड़ा के कारोबारियों की दुकानों पर जीएसटी के छापे लगे थे।

जनहित याचिका पर कोर्ट का फैसला, कचरे के विनिष्टीकरण के लिए दिए निर्देश

इस यूनिवर्सिटी की खुली पोल, छात्राओं ने दिखाई पहले पास फिर फेल और सप्लीमेंट्री की मार्कशीट

भारत जोड़ो यात्रा खत्म होने तक पूरी कांग्रेस खत्म हो जाएगी- गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा

Related News