स्मार्टफोन खरदने वाले ग्रहोंको के लिए एक बुरी खबर आई है. एक जुलाई से जी.एस.टी लागू होने वाला है. जिसमे फ़ोन महंगे हो जाएंगे साथ ही फोन के बिल में भी इजाफा होगा. जिससे अब उपभोक्ता को अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी. बताते चले टेलिकॉम सेवाओं पर टैक्स अभी 15 फीसदी लगता है लेकिन अब यह बढ़कर 18 फीसदी हो जाएगा. वही मोबाइल उपभोक्ताओं को भी हर महीने 1000 रुपए के बिल पर 30 रुपए अधिक चुकाने पड़ेंगे. साथ ही प्रीपेड उपभोक्ताओं को मिलने वाला टॉकटाइम भी कम कर दिया जाएगा. यहां 100 रुपए के प्रीपेड रीचार्ज पर उपभोक्ता को 85 रुपए का टॉकटाइम मिलता जो कि जीएसटी लागू होने के बाद 82 रुपए हो जाएगा. 4-5 प्रतिशत कीमतों में हो सकता है इजाफा- जी.एस.टी. लागू होने के बाद अधिकतर मोबाइल फोन्स की कीमतों में 4-5 फीसदी का बढ़ावा होगा. जी.एस.टी. स्लैब में इन पर 12 फीसदी टैक्स लगाने का प्रावधान है. जिसकी वजह से देश बनने वाले मोबाइल भी महंगे हो जाएंगे. वही सेल्युलर ऑपरेटर असोसिएशन ऑफ इंडिया के महानिदेशक राजन मैथ्यू ने कहा कि, टेकिलॉम इंडस्ट्री 18 फीसदी जी.एस.टी. रेट की घोषणा से दुखी है, इससे पहले से ही जूझ रहे सेक्टर को और परेशानी झेलनी पड़ेंगी. ट्विटर पर शाहरुख़ ने ज़ाहिर की नाखुशी अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने में चूके विराट इंडिया बनी विराट की फैन