कंपोजिशन स्कीम की आड़ में GST की चोरी

नई दिल्ली: सरकार को संदेह है कि छोटे कारोबारियों की सुविधा के लिए लाई गई कंपोजिशन स्कीम का दुरुपयोग करके हर तिमाही, टर्नओवर औसतन 2 लाख रुपये का कम दिखाया जा रहा है. जुलाई-सितंबर तिमाही में करीब 10 लाख एंटिटीज ने जीएसटी के लिए कंपोजिशन स्कीम का चयन किया.

बता दें कि इस स्कीम के तहत सिर्फ टर्नओवर के डीटेल्स बताने होते हैं और सामान्य दर से टैक्स भरना होता है. आज की तारीख़ में कंपोज़िशन स्कीम के तहत दर्ज छोटी कंपनियों की संख्या करीब 15 लाख है. जबकि सितंबर में इनकी संख्या 10 से 11 लाख थी. इनमें से भी मात्र 6 लाख कंपनियों ने ही जुलाई से सितंबर का जीएसटी रिटर्न भरा है.

आपको बता दें कि नवंबर माह में जीएसटी के तहत जमा हुई राशि में भारी गिरावट आई है. इसके जरिए कुल 80808 करोड़ रुपए जमा हुए हैं, जो कि इसके लागू होने के बाद अब तक की सबसे कम जमा राशि है. 25 दिसंबर तक कुल 99.01 लाख करदाताओं ने कर जमा किया है, जिसमे से 53.06 लाख लोगों ने जीएसटी के तहत अपने आयरकर का रिटर्न भरा है, 16.60 लाख लोग हर तिमाही पर अपना रिटर्न भरते हैं.

 

जीएसटी के कारण अहम रहा यह साल

जीएसटी संग्रह में दूसरे माह भी गिरावट

एकीकृत कर व्यवस्था का दूसरा नाम जीएसटी

 

Related News