GT Racing 2 द रियल कार एक्सपी गेम

Gameloft कंपनी के द्वारा तैयार किए गए इस एंड्राइड को रेसिंग गेम का दर्जा दिया गया है. गेम को कार रेसिंग गेम खेलने वाले यूजर के इंट्रेस्ट को देख कर बनाया गया है. इस गेम में मौजूदा कार रेसिंग कार है. यूजर के द्वारा अपने हिसाब से कार को मॉडिफाय और सस्पेंशन को अपग्रेडेड  करने का कंट्रोल भी दिया गया है. गेम के एडवांस फीचर में 81 कारों का समवेश किया है. यूजर अपने हिसाब से किसी भी कार को चुन सकता है.

यदि गेम में कोई कार अनलॉक है तो उसे आपको निर्धारित इंस्ट्रक्शन को पूरा करते हुए अनलॉक किया जा सकता है. GT Racing 2 गेम की ओवरऑल  रेटिंग की बात की जाये तो अभी तक इस गेम को खेले जाने वाले यूजर की संख्या 16 लाख से भी ज्यादा के द्वारा यह गेम खेला जा चूका है. जबकि गेम की ओवरऑल रेटिंग की बात की जाये तो यह 4.3 रेटिंग दी गयी है. गेम को खेलने वाले यूजर के द्वारा इसे काफी पसंद किया हुआ है. GT Racing 2 गेम को खेलने के बाद नीचे दिए कमेंट बॉक्स में अपनी रॉय हमारे साथ शेयर कर सकते है, आपकी रॉय दूसरे प्लेयर्स के लिए मार्गदर्शन का काम करेगी.

टेक्नोलॉजी में पढिये नए गैजेट्स, इंस्ट्रूमेंट्स, मोबाइल अप्प्स से जुडी मज़ेदार बातें और किस तरह आप भी बन सकते है स्मार्ट मोबाइल यूजर.

जानिए अपडेटेड UNKILLED: मल्टीप्लयेर ज़ोंबी सर्वाइवल शूटर गेम के बारे में

पढ़िए Trial Xtreme 4 एंड्राइड रेसिंग गेम के बारे में

Vodafone ने पेश किया नया पैक, जानिए क्या है खास

Uber ने शामिल किये दो नए फीचर होगा पैसेंजर्स को फायदा

 

 

Related News