टमाटर की सुरक्षा में तैनात हुए गार्ड

इंदौर : खबर का शीर्षक देखकर आप इसे मजाक न समझें. यह हकीकत है. मुंबई में जबसे 300 किलो टमाटर की चोरी हुई है. तब से इस घटना से सबक लेते हुए इंदौर में सब्‍जी विक्रेताओं ने टमाटर की सुरक्षा के लिए हथियारबंद गार्ड को तैनात कर दिया है.

उल्लेखनीय है कि सब्जी बाजार में टमाटर करीब 100 रुपए किलो मिल रहा है. देश में कई जगहों पर टमाटर चोरी की घटनाएं सामने आई हैं. दो दिन पहले ही में मुंबई के दहिसर सब्जी मंडी से 300 किलो टमाटर के चोरी होने का मामला सामने आया है. इस घटना से सतर्क होते हुए इंदौर के सब्जी व्यापारियों ने अपने टमाटर की सुरक्षा के लिए सुरक्षाकर्मी लगाने का फैसला लिया है.

बता दें कि गत माह हुए किसान आंदोलन के दौरान इन्हीं टमाटरों को किसानों ने विरोध में न केवल सड़क पर फेंका था, बल्कि यह पशुओं का भी आहार बना था. लेकिन एक माह में ही टमाटर के दिन फिर फिर गए और यह वीआईपी सब्जी की श्रेणी में आ गया और व्यापारियों को इसकी सुरक्षा के लिए गार्ड लगाना पड़े.

यह भी देखें

पेट के मोटापे को कम करता है टमाटर

जोड़ों के दर्द,शुगर और पेट के कीड़ो का इलाज है टमाटर

Related News