टूटते बालो की समस्या हर किसी की होती है. फिर चाहे वो लड़का हो या लड़की. कई लोग इस समस्या को दूर करने के लिए कई तरीके अपनाते है. लेकिन फिर भी उन्हें कोई फर्क दिखाई नहीं देता. इसलिए आज हम आपके लिए एक सरल और असरदार उपाय लेकर आए हैं. अगर आप इस उपाय को सप्ताह में दो बार अपनायेगे तो ऐसा करने से आपके बालों का झड़ना हमेशा के लिए बंद हो जाएंगा. जरूरी सामान- 1 लीटर पानी,15-20 अमरूद के पत्ते,20 मिलीलीटर अरंडी का तेल,30 मिलीलीटर नारियल का तेल विधि- 1-सबसे पहले कटोरी में नारियल के तेल और अरंडी के तेल एक साथ मिला लें. 2-अब इस तेल को अपने सिर पर लगाएं और धीरे धीरे 5 मिनट के लिए मालिश करें. 3-30 मिनट के लिए बालों को ऐसी छोड़ दें. 4-जब तक आप बालों को 30 मिनट के लिए ऐसी छोड़ रही हैं तब तक आप पानी में अमरूद के पत्तों को डालकर उबाल लें. 5-पत्तों को 10 मिनट के लिए उबलने दें और फिर पानी ठंडा होने तक इंतज़ार करें. 6-अब इस पानी से अपने बालों को धो लें. बाल धोने के बाद इसे 30 मिनट के लिए दोबारा छोड़ दें. फिर सामान्य पानी से बालों को धो लें. ज़्यादा निम्बू का इस्तेमाल पंहुचा सकता है आपकी स्किन को नुक्सान इन तरीको से बनाये अपनी पलकों को घना घना क्या आप जानती है प्रेगनेंसी में आने वाले इन शारीरिक बदलावो के बारे