अहमदाबाद: मई का महीना आरंभ होने के साथ ही सूरज ने आग उगलना भी शुरू कर दिया है। भीषण गर्मी और लू के कारण पश्चिम और उत्‍तर भारत में सुबह 10 बजे के बाद घर से बाहर निकलना मुहाल हो गया है। गर्मी से बचने के लिए अक्‍सर लोग अनोखी तरकीबें अपनाते रहते हैं। ऐसा ही एक उपाय इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। गुजरात के अहमदाबाद में एक कार की मालकिन ने अपने वाहन को ठंडा रखने के लिए उसे गाय के गोबर से रंग दिया। फेसबुक यूजर रुपेश गौरंग दास ने गोबर से रंगी कार की पिक्स साझा करते हुए लिखा कि, 'गाय के गोबर का इससे सही उपयोग मैंने अब तक नहीं देखा। 45 डिग्री सेल्सियस की गर्मी को शिकस्त देने के लिए और अपनी वाहन को सूरज की गर्मी से बचाने के लिए सेजल शाह ने अपनी कार को गाय के गोबर से रंग दिया है।' उन्‍होंने बताया है कि सेजल शाह अहमदाबाद की निवासी हैं। वायरल फोटो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि अहमदाबाद की एक कार मालकिन ने अपनी टोयोटा कार को गोबर से रंग दिया है। इस पोस्‍ट पर लोग सवाल कर रहे हैं कि गोबर की दुर्गंध से बचाने के लिए कार के भीतर बैठे लोग किस तरह बचते हैं। एक अन्‍य उपभोक्ता ने पूछा कि गोबर की कितनी लेयर का उपयोग कार को ठंडा रखने के लिए रंगने में किया गया है। यह टोयोटा कोरोला कार महाराष्‍ट्र में रमनिक लाल शाह के नाम से पर पंजीकृत है। अमूल ने लिया दूध की कीमत बढ़ाने का फैसला, यह होगी नई दर देशभर में हुई सरकारी गेंहू की खरीदी 323 लाख टन तक पहुंची चुनाव खत्म होते ही नजर आई पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तेजी