अब 'कन्हैयालाल हत्याकांड' की निंदा करने पर भी होगी हत्या ?

अहमदाबाद: गुजरात के एक भाजपा नेता को कन्हैया लाल जैसा हश्र करने की धमकी दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इनका नाम है, नीलेश सिंह जादव। वे वडोदरा की पाड्रा तालुका के भाजपा प्रमुख हैं। उन्हें 29 जून 2022 को उदयपुर की बर्बर हत्या पर कमेंट करने के कारण कट्टरपंथियों ने धमकी दी है। इस बारे में जादव ने पुलिस से शिकायत की है। बता दें कि भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने पर उदयपुर में कन्हैया लाल को मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद ने दूकान में घुसकर काट डाला था।

दरअसल, जादव के एक परिचित ने उदयपुर हत्याकांड की निंदा करते हुए फेसबुक पर पोस्ट लिखा था। उन्होंने लिखा था कि, 'ऐसी घटना तालिबान, अफगानिस्तान या पाकिस्तान में होती है। यह भयावह और मानवता को शर्मसार करने वाला है। इस घटना को अंजाम देने वाले दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए, ताकि आगे से कोई इसे दोहराने की हिम्मत ना कर सके। कानून अपना काम करेगा। कृपया शांति बनाए रखें।' इसी पोस्ट का जवाब देते हुए जादव ने अपने कमेंट में लिखा था कि, 'हत्या करने वाला जानता था इसके लिए वो जेल जाएगा। हो सके वो उम्र कैद के ​लिए अंदर हो जाए। इस घटना को अंजाम देने के एवज में उसके खानदान को कम से कम करोड़ों रुपए मिले होंगे और ये सब पैसे ​कतर, कुवैत और सऊदी अरब के होंगे…।'

जाधव ने अपने कमेंट ने आगे लिखा कि, 'इसलिए NIA हत्यारे के बाप, माँ, भाई, बहन, रिश्तेदारों और उसके आसपास के रहने वाले मौलवियों को भी गिरफ्तार करे। ताकि उस पैसे का इस्तेमाल कोई भी ना कर सके। इसके अलावा उन लोगों की सारी जायदाद को कुर्क करें।' उन्होंने लिखा कि, 'ये लोग हुरों के लिए नहीं पैसे के लिए ऐसी वारदातों को अंजाम देते हैं।' इस कमेंट के जवाब में अब्दुल सुबुर चौधरी ने गालियां देते हुए जाधव को धमकी दी कि, 'नीलेश और उनके जैसे लोगों का भी यही हश्र होगा।'

ऑपइंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, जादव ने बताया है कि उन्होंने राजस्थान के किसी शख्स के सोशल मीडिया पोस्ट पर कमेंट कर दोषियों को सख्त सजा देने और उनकी संपत्ति जब्त करने की माँग की थी। उन्होंने कहा कि, 'अब्दुल सुबुर चौधरी ने इस कमेंट को लेकर मुझे देते हुए कहा है कि मेरा भी वही हश्र होगा, जो कन्हैया लाल का हुआ था। मैंने पुलिस में शिकायत दी है और उन्होंने मुझे सुरक्षा प्रदान की है।'

वहीं, पुलिस ने सोशल मीडिया पर अब्दुल सुबुर नामक ID से जादव को धमकी देने वाले शख्स के खिलाफ IPC की धारा 507 (आपराधिक धमकी) और 294 (बी) (अभद्र भाषा का इस्तेमाल) के तहत शिकायत दर्ज कर ली है। हालाँकि, अब इस अकाउंट को डिलीट कर दिया गया है, मगर पुलिस इस मामले की गहनता से जाँच कर रही है। बता दें कि 28 जून 2022 को कन्हैया लाल की नृशंस हत्या उनके दुकान में घुसकर कर दी गई थी। जिसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा को दोषी ठहराया था। लेकिन, कन्हैयालाल हत्याकांड की निंदा करने पर अगर किसी की हत्या होती है, तो उसका जिम्मेदार कौन होगा ?  

'मेरा आदमी तुम्हे गोली मारेगा..', कपिल मिश्रा को अकबर आलम की धमकी

AltNews और ज़ुबैर में से झूठा कौन ? विदेशी फंडिंग को लेकर दोनों के अलग-अलग दावे

पाकिस्तान में रहते हैं रिश्तेदार, यहाँ ISI का जासूस बन गया आफताब..., हुई 5 साल की जेल

 

 

 

Related News