गुजरात में 45 हज़ार हुए कोरोना मरीज, लगभग 2100 की मौत

अहमदाबादः गुजरात में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य में कोरोना संक्रमण के 919  नए मामले आने के चलते संक्रमित लोगों की संख्या 45,000 से अधिक हो गई. इस बीच संक्रमण से 10 और मरीजों की जान चले गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को एक विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए बताया है कि बीते 24 घंटे में 919 लोगों में संक्रमण पाए जाने से कुल मामलों की तादाद बढ़कर 45,567 हो गई है.

संक्रमण से 10 और मरीजों की जान जाने के बाद राज्य में अब तक 2091 कोरोना मरीज दम तोड़ चुके हैं. अहमदाबाद और सूरत में पांच-पांच लोगों की मौत हुई हैं. राज्य में विभिन्न अस्पतालों से 828 मरीजों को डिस्चार्ज दिए जाने के साथ अब तक 32,174 लोग स्वस्थ हो चुके हैं . कुल मामलों में सूरत में 265 रिपोर्ट किए गए हैं. वहीं, अहमदाबाद जिले में 181 नए मामले रिपोर्ट किए जाने के चलते संक्रमितों की तादाद 23780 हो गई.

पिछले 24 घंटे में शहर में संक्रमण से पांच पेशेंट्स की मौत हो गई है. अहमदाबाद में कोरोना वायरस संक्रमण से 1532 लोगों की जान जा चुकी है. स्टेटमेंट के अनुसार, शहर में 181 नए मामलों में 168 मामले अहमदाबाद से बाकी 13 केस जिले के ग्रामीण इलाकों से रिपोर्ट किए गए हैं . 24 घंटे में शहर में 188 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

सोने-चांदी के दाम में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए क्या हैं आज के भाव

अब प्लेन में भी जरूरी 'दो गज' की दूरी, Indigo ने पेश किया ख़ास ऑफर`

सर्वाधिक वर्षा के कारण हुआ भूस्खलन, मसूरी राष्ट्रीय राजमार्ग हुए बंद

 

 

Related News