आख़िरकार गुजरात चुनाव में मतदान का दूसरा दौर ख़त्म हो गया है. चुनाव आयोग के अनुसार 68.70% मतदान हुआ, जबकि 2012 में 70% मतदान हुआ था. पहले चरण में 68% मतदान हुआ था, जो 2017 के मुकाबले काम था. 2012 में 70 % मतदान हुआ था.182 सीटों के उम्मीदवारों के भाग्य की घोषणा अब 18 दिसम्बर को आने वाले परिणामो के रूप में होगी. दो चरण में हुए चुनावो का पहला चरण 9 दिसम्बर को था. इसी के साथ एग्जिट पोल्स का बाजार गर्म हो गया है, गुजरात के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश के चुनावी नतीजों पर भी देशभर की नज़र है. हिमाचल और गुजरात दोनों जगहों पर फ़िलहाल एग्जिट पोलो के अनुसार बीजेपी आगे है. गुजरात की 182 मे से 109 सीट बीजेपी के खाते में जाने का अनुमान है, वहीं हिमाचल की 68 में से 45 सीटों पर बीजेपी का कब्ज़ा होने की संभावना है. एग्जिट पोल्स की माने तो देश के ये दो राज्य मोदी और बीजेपी के रंग में रंगते नज़र आ रहे है. हालांकि कांग्रेस को गुजरात में पिछले चुनावों के मुकाबले सीटों का फायदा जरूर है, लेकिन ये इज़ाफ़ा परिणामो के लिहाज से फ़िलहाल ना-काफी है. गुजरात चुनाव परिणाम 18 दिसम्बर को घोषित किये जायेंगे. हिमाचल के पहाड़ो से लेकर गुजरात के रण तक के एक्जिट पोल गुजरात चुनाव : 48 फीसदी मतदान, पथराव भी इसी दौरान PM मोदी के रोड शो पर भड़की कांग्रेस मतगणना का पूर्वाभ्यास, विशेष सावधानी बरतने के निर्देश