आतंकियों की घुसपैठ से गुजरात में हाई अलर्ट

अहमदाबाद : खुफिया सूचना है कि गुजरात में प्रदेश कि सीमा से सटी कच्छ सीमा से तीन संदिग्ध घुस आए हैं.इसके बाद प्रदेशभर में अलर्ट जारी कर तलाशी अभियान चलाया गया है. नाकेबंदी की गई है और हाईवे पर गाड़ियों की जबरदस्त चैकिंग की जा रही है.

बताया जा रहा है कि आईबी ने इस बारे में अलर्ट किया है. पुलिस अधिकारियों को मिले इनपुट के आधार पर बताया गया है कि संदिग्ध पाकिस्तान सीमा से भारत में आए हैं और एसयूवी कार से गांधीधाम की ओर रवाना हो गए. इन्हें लेने के लिए भारत से ही कुछ अन्य लोग भी गुजरात आए थे. स्मरण रहे कि इसके पूर्व भी गुजरात के समुद्री तट  से पाकिस्तानी खाली नाव पकड़ी गई थी. 

इस मामले में प्रदेश के उप मुख्यमंत्राी नीतिन भाई पटेल ने कहा कि सरकार के पास आतंकी इनपुट की जानकारी है और पुलिस सहित सभी सुरक्षा एजेंसियों को एलर्ट पर रहने के आदेश दिए गए हैं.पुलिस जगह जगह नाका बन्दी कर जाँच कर रही है.

यह भी पढ़ें 

बम ब्लास्ट से बाल-बाल बचा गुजरात

गुजरात में शिवसेना की चुनाव लड़ने की तैयारी, हार्दिक को बनाया चेहरा

 

 

Related News