गुजरात में पकड़े गए ISIS के आतंकी

नई दिल्ली। लगता है विश्वभर में आतंकी संगठन आईएसआईएस अपने पैर जमाने का प्रयास कर रहा है। भारत के गुजरात में आईएसआईएस से जुड़े 2 संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा गया है। गुजरात एटीएस द्वारा पकड़े गए आतंकियों की पहचान वसीम 30 वर्ष और नईम 26 वर्ष के तौर पर हुई है। इन आतंकियों को राजकोट से पकड़ा गया है। पकड़े गए आतंकी कंप्युटर में विशेषज्ञ हैं और दोनों ही सगे भाई हैं।

आतंकियों के पास से गन पाउडर के साथ विस्फोटक बनाने की जानकारी का कागज बरामद हुआ है। आतंकियों के पास से कुछ दस्तावेज भी मिले हैं। मिली जानकारी के अनुसार ये लोग बीते 2 वर्ष से आईएसआईएस के हैंडलर के संपर्क में थे। मिली जानकारी के अनुसार आतंकियों ने गुजरात में 5 दिन पूर्व हमले की तैयारी की थी।

आतंकी किसी धार्मिक स्थल को अपना निशाना बनाना चाहते थे। इन लोगों के पास से आवश्यक सामग्री बरामद हुई है। फिलहाल यह जानकारी नहीं है कि इनके पास किसी तरह के नक्शे आदि जब्त हुए हैं या नहीं। गौरतलब हे कि इसके पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मुफ्ती अब्दुल कासमी को पकड़ा था। माना जा रहा है कि कासमी इन दोनों आतंकियों के संपर्क में था।

उरी हमले में आतंकियों की सहायता करने वाले आरोपियों को एनआईए करेगा रिहा

आंतकवादी के चुंगल में फंसे डॉक्टर लौटे भारत, पीएम मोदी का व्यक्त किया आभार

LOC पर ही मार दिया जाए आतंकवादी

 

 

 

 

Related News