अहमदाबाद : गुजरात स्कूली शिक्षा में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. बच्चे नए साल से 'येस सर' या 'प्रेजेंट सर' नहीं बल्कि 'जय भारत' और 'जय हिंद' बोलेंगे। ये निर्देश सोमवार को जारी हुई अधिसूचना में दिए गए हैं। ऐसा देशभक्ति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है। कभी साइकिल का पंक्चर ठीक करता था ये अभिनेता, आज एक फिल्म के लेता है लाखों रूपए देशभक्ति की भावना जगाना उद्देश्य प्राप्त जानकारी अनुसार यह अधिसूचना प्राथमिक शिक्षा एवं गुजरात माध्यमिक निदेशालय और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी की है। इसके तहत सभी स्कूलों के कक्षा एक से हायर सेकंडरी तक के छात्रों को हाजिरी के समय 'जय हिंद' और 'जय भारत' बोलना होगा। बचपन से ही छात्रों में देशभक्ति की भावना जागृत करना इसका उद्देश्य है। इस सुपरस्टार के साथ कभी काम नहीं करना चाहते हैं नाना पाटेकर आज से लागू होगा नियम सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार अधिसूचना के मुताबिक ये फैसला सोमवार को हुई बैठक में राज्य के शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह ने लिया। फैसले की कॉपी जिला शिक्षा अधिकारियों को सौंप दी गई है। इसमें निर्देश हैं कि नए साल के पहले दिन से इस नियम को सभी स्कूलों में लागू किया जाएगा। यह नियम सरकारी, अनुदान सहायता और स्व-वित्तपोषित स्कूलों में लागू होगा। 2019 ये बड़ा काम करने वाले हैं 'जयकांत शिकरे' इस वजह से कब्रिस्तान में जाकर जोर-जोर से चिल्लाते थे कादर खान ताम्बे के बर्तन में रखी खट्टी वस्तु बन सकती है मौत का कारण