नई दिल्ली: जबरदस्त जोश और उत्साह के साथ अब IPL का 15वाँ सीज़न अपने अंतिम पड़ाव पर पहुँच गया है। 26 मार्च से शुरू हुए IPL का फाइनल मैच 29 मई को खेला जाएगा। इस सीज़न में पहली बार संबंधित दो नई टीमों ने पुरानी आठों टीमों को खूब पछाड़ा है, जिनमें दिग्गज खिलाड़ी भी बराबरी से शामिल हैं। टूर्नामेंट में तुरुप का इक्का साबित हुई गुजरात टाइटंस (GT) ने पहले मैच से लेकर आज तक भी जोश और जुनून को अंत तक बरकरार रखा है। इसी के साथ राजस्थान रॉयल्स (RR) को मात देकर गुजरात IPL 2022 के फाइनल में पहुँच चुकी है। Koo App "Coming together is a beginning, staying together is progress, and working together is success." Well done titans boy’s congratulations for everyone ????????????????✌????✌???? @gujarat_titans #mshami11 #ipl #ipl2022 #aavade View attached media content - Mohammad Shami (@mdshami11) 25 May 2022 देश के अपने बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म, Koo ऐप पर गुजरात की जीत का शोर मचा हुआ है। बड़ी तादाद में क्रिकेटर्स और फैंस टीम की जीत के लिए चीयर अप करते नज़र आ रहे हैं। मोहम्मद शमी फाइनल मुकाबले के लिए अहमदाबाद जाने को लेकर टीम का उत्साहवर्धन करते हुए कहते हैं कि, 'आइए आवा दे का शोर मचाते हैं, @gujarat_titans, जल्द ही अहमदाबाद में मिलते हैं।' Koo App Let’s cheer Aava de @gujarat_titans see you in Ahmedabad #aavade #mshami11 #ipl #ipl2022 #final View attached media content - Mohammad Shami (@mdshami11) 25 May 2022 पूर्व क्रिकटर सबा करीम ने भी टीम की तारीफ करते हुए कहते हैं कि, गुजरात टाइटन्स !! डेथ ओवर्स के मास्टर्स। बहुत शानदार जीत Koo App Gujarat Titans!! Masters of death overs. Well crafted win???????? - Syed Saba Karim (@cricketsabak) 25 May 2022 बता दें कि हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात ने राजस्थान को सात विकेट से मात दी है। गुजरात की टीम ने राजस्थान के 189 रन के टारगेट को तीन विकेट खोकर 19.3 ओवर में प्राप्त कर लिया। गुजरात की ओर से डेविड मिलर ने सर्वाधिक 38 गेंदों में नाबाद 68 रन बनाए। वहीं, राजस्थान की ओर से ट्रेंट बोल्ट और ओबेड मकॉय ने एक-एक विकेट झटका। राजस्थान की टीम अब दूसरे क्वॉलीफायर में लखनऊ और बैंगलोर के बीच होने वाले एलिमिनेटर मुकाबले के विजेता का सामना करेगी। मगर किसी भी टीम के लिए फइनल में जगह बनाना कोई मामूली बात नही है, इसके लिए कड़ी महनत लगती है, ऐसी ही मेहनत की है गुजरात टाइटंस ने। डेविड मिलर से लेकर कप्तान हार्दिक पंड्या, उपकप्तान रशीद खान, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी समेत सभी खिलाड़ियों ने टीम को यहाँ तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया है। IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे 'किलर' मिलर, आज हैं गुजरात टाइटंस की जान गुजरात टाइटंस ने IPL 2022 के फाइनल में बनाई जगह, RR के कप्तान संजू सेमसन ने बताया हार का कारण एबी डिविलियर्स का बड़ा ऐलान, इस टीम के साथ अगले साल करेंगे वापसी