राजकोट : थुलथुले बदन और बड़ी तोंद वाले पुलिसकर्मियों के लिए गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में फिटनेस में सुधार करने तथा अपने वजन को कम करने के लिए इनाम देने की नई योजना की पेशकश की गई है.पुलिसकर्मियों को इनामी राशि विभाग की तरफ से दी जाएगी. गुजरात के सुरेंद्र नगर जिले में आरम्भ की गई इस पहल की घोषणा डिप्टी एसपी दीपक मोघानी ने अधिसूचना जारी करने के साथ देते हुए बताया कि अगले 6 महीनों में अपना वजन कम करने वाले पुलिसकर्मियों को इंसेंटिव दिया जाएगा. इस अनूठी योजना के अनुसार छह महीने के भीतर 12 किलो वजन कम करने वाले व्यक्ति को 500 रुपए का नकद इनाम मिलेगा, इसके अलावा उसका नाम सर्विस रिकॉर्ड में क्रेडिट के तौर पर दर्ज किया जाएगा.इसी तरह 9 से 12 किलो तक अपना वजन कम करने वाले पुलिसकर्मी को 300 रुपए,जबकि 6 से 9 किलो तक वजन कम करने वाले को 100 रुपए का पुरस्कार मिलेगा. यह योजना 1 फरवरी से चालू हो रही यह योजनाअगले 6 महीने तक चलेगी.इस अभियान में हिस्सा लेने वाले पुलिसकर्मियों का नियमित फिजिकल और मेडिकल चेकअप होगा. जेल से निकलकर नारायण सांई गठित करेंगे अपना दल! हादसे के बाद जागी पुलिस, वाहनों की जांच शुरू