नई दिल्ली. पाकिस्तान के पंजाब में बम धमाके की सूचना के बाद खबर मिली है, गुजरात के राजकोट में बम पकड़ाया गया है जिससे आमजन के बीच हड़कंप मच गया. जानकारी मिलने के बाद बम स्क्वाड टीम घटना स्थल पर पहुची और बम को निष्क्रिय कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, जिले के खोडियार नगर में एक मकान के बाहर एक बॉक्स रखा हुआ प्राप्त हुआ जिस पर महिला की नजर जाने के बाद उसने अपने पति को इस बारे में सूचित किया. बॉक्स को पास से देखने पर उसमे तार और बैटरी दिखाई दी, बम की आशंका होने पर पुलिस को सुचना दी गई. बम होने की सुचना मिलते ही पुलिस और डॉग स्क्वाड की टीम भी मौके पर पहुची. दुर्घटना से बचने के लिए पुलिस ने आसपास के घर खाली करवा लिए. जब जाँच की गई तो इसमें देशी बम मिला, इसके बाद बॉक्स को खाली मैदान में ले जाकर निष्क्रिय किया गया. बता दे की इस बॉक्स में बैटरी से जिलेटिन की 20 स्टिक जुडी हुई थी, यदि इस बॉक्स को खोल दिया जाता तो ब्लास्ट भी हो सकता था, जिसका प्रभाव तक़रीबन एक किलोमीटर के क्षेत्र पर पड़ता. रहवासियो की सतर्कता के चलते गुजरात में बड़ा हादसा होने से टल गया. ये भी पढ़े पाकिस्तान में हुआ बम ब्लास्ट - DIG, SSP समेत 10 की मौत लुधियाना में मिले 28 जिंदा बम, तालाशी अभियान शुरू मिला द्वितीय विश्वयुद्ध का बम, खाली करवाया क्षेत्र