'‘न्याय और समानता पर गुरदेव के विचारों ने हमें विश्वदृष्टि दी..', रवींद्र जयंती पर अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में 25 बैशाख के दिन धूमधाम से गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती मनाई जा रही है. इस दिन बंगाल पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि गुरुदेव हमारे लिए प्रकाश स्तंभ हैं. उनके न्याय और समानत पर आधारित विचार ने पूरी दुनिया को प्रेरणा प्रदान की है. गृह मंत्री ने आज मंगलवार (9 मई) को रवींद्र भारती यूनिवर्सिटी के जोड़ासांकू में गुरुदेव रवींद्र नाथ टैगोर को सुबह श्रद्धांजलि अर्पित की. उसके बाद अमित शाह BSF के कार्यक्रम में शामिल होंगे और शाम को फिर रवींद्र जयंती कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

 

सूत्रों के मुताबिक, सोमवार की रात को कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचने के बाद मंगलवार की सुबह गृह मंत्री, भाजपा नेताओं के साथ होटल में मीटिंग की और पश्चिम बंगाल की स्थिति और चुनावों की तैयारियों को लेकर समीक्षा की. बंगाल आने से पहले अमित शाह ने सोमवार रात ट्वीट करते हुए लिखा कि, कविगुरु की रचनाएं हर पीढ़ी के लिए कितनी अहम हैं. वह 25वीं बैशाख मंगलवार को रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती के मौके पर जोरासांको ठाकुरबाड़ी गये. शाह कवि रवींद्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि दी.

अमित शाह ने ट्विटर पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि गुरुदेव टैगोर जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन. न्याय और समानता पर गुरुदेव के विचारों ने भारत की विश्वदृष्टि को आकार दिया, जबकि उनके कालातीत कार्यों ने स्वतंत्रता आंदोलन के लिए बौद्धिक आधार प्रदान किया. वह हमारे लिए एक दूरदर्शी कवि और प्रकाश स्तम्भ बने हुए हैं.

'The Kerala Story बनाने वालों को फांसी देनी चाहिए..', शरद पवार के करीबी जितेंद्र आव्हाड का विवादित बयान

टेरर फंडिंग मामले में तमिलनाडु से कश्मीर तक NIA का ताबड़तोड़ एक्शन, कई ठिकानों पर एकसाथ छापे

केरल: हाउसबोट डूबने से 22 लोगों की मौत, सीएम विजयन ने किया 10-10 लाख के मुआवज़े का ऐलान

 

Related News