नई दिल्ली : पंजाब कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू कुछ दिनों पहले अपने दोस्त इमरान खान के बुलावे पर पाकिस्तान गए थे. वहां जाने के कारण भारत में उनकी खूब आलोचना की गई थी. कई नेताओं ने तो उनपर देशद्रोह का भी इलज़ाम लगा दिया था. लेकिन जो अब ताज़ा खबर आ रही है उसके अनुसार सिद्धू को पाक पीएम या दोस्त इमरान ने रिटर्न गिफ्ट दिया है. अगर दिमाग स्थिर है तो पाक नहीं जाएंगे सिद्धू : सुब्रमण्यन स्वामी दरअसल पाकिस्तान करतारपुर कॉरीडोर खोलने को राजी हो गया है. पाकिस्तान की ओर से करतारपुर कॉरिडोर खोलने पर पंजाब कैबिनेट के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने खुशी जाहिर कजरते हुए कहा कि मेरे दोस्त इमरान खान ने मेरा जीवन सफल कर दिया. अब लाखों सिख श्रद्धालुओं की इच्छा पूरी हो जाएँगी. गौरतलब है कि सिख समुदाय लंबे अरसे से इसे खोलने की मांग कर रहा था. पाकिस्तान में अटल जी को याद कर रो पड़े नवजोत सिंह सिद्धू आपको बता दें कि साल 2019 में सिख धर्म के संस्थापक गुरुनानक की 550वीं पुण्यतिथि पर इसे खोला जाएगा. ज्ञात हो कि 22 सितंबर, 1539 को गुरुनानक की मृत्यु करतारपुर में हो गई थी. जिसके बाद उस स्थान को करतारपुर साहिब के नाम से जाना जाता है. सिद्धू ने सभी लोगों को फैसले के लिए बधाई दी और कहा कि इस फैसले से फासले कम होंगे. खबरे और भी... नवजोत सिद्धू का सर लाओ 5 लाख ले जाओ सरबजीत की बहन का सिद्धू पर वार, पाकिस्तान जाना शर्मनाक