नई दिल्ली: हाल में साध्वी यौन शोषण मामले में राम रहीम सिंह को दोषी करार दिया जा चूका है. ऐसे में जब यह मामला हुआ था उस समय तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को फरियादी द्वारा राम रहीम सिंह द्वारा किये गए यौन शोषण के मामले में एक पत्र लिखा गया था. जिसके बाद इस मामले में जाँच के आदेश दिए गए थे. और जाँच के बाद इस यौन शोषण मामले में राम रहीम के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. जिसके बाद से ही उन पर यौन शोषण का का मामला चल रहा था, जिस पर आज सुनवाई के दौरान राम रहीम को आज दोषी करार दिया गया है. फरियादी द्वारा जो पत्र लिखा गया था उसके आधार पर आज राम रहीम को दोषी करार दिया गया है. जिसके बाद उन्हें अंबाला जेल ले जाया गया है. वही राम रहीम के समर्थको द्वारा जमकर हिंसक उत्पात भी मचाया जा रहा है. जिसमे 3 से ज्यादा लोगों की मौत हो जाने के साथ कई लोग घायल हो गए है. राम रहीम सिंह के खिलाफ दायर यौन उत्पीड़न के मामले में आज फैसला आने वाला था. जिसके चलते पंचकूला में खामोशी भरा तनाव छाया हुआ था, हजारों डेरा समर्थक पंचकूला पहुंच गए थे. जिसके चलते पुलिस और प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए थे, किन्तु पुलिस तथा मिडिया पर राम रहीम के समर्थकों ने धावा बोल दिया. इस हिंसा में 3 लोगों की मौत हो गयी है. समर्थको को खदेड़ने के लिए पुलिस द्वारा बल प्रयोग तथा आंसु गैस के गोले छोड़े गए, वही पंजाब के दो रेलवे स्टेशन में समर्थको द्वारा आग लगाने के साथ कई जगहों पर आग लगाने के साथ हिंसक घटनाये हो रही है.