गुरमेहर कौर विवाद पर बोले खेल मंत्री विजय गोयल, अपने खिलाड़ियों पर देश को गर्व है

नई दिल्ली : एक मार्च को केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल DU की छात्र गुरमेहर कौर की आलोचना करने वाले खिलाड़ियों का साथ देते हुए नज़ारा आए. उन्होंने कहा कि हमे अपने खिलाड़ियों पर गर्व है. उसके साथ तरह का व्यवहार करना बिलकुल भी ठीक नही है. ज्ञात हो आपको कि एबीवीपी के खिलाफ गुरमेहर कौर ने भारत और पाकिस्तान के बीच शांति की वकालत को लेकर एक वीडियो शेयर किया था जिसके बाद उन्हें तीखी टिप्पणियों का सामना करना पड़ा था.

वही पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, ओलंपिक पुरस्कार विजेता योगेश्वर दत्त, पहलवान बहनें गीता और बबीता फोगाट तथा उनके पिता महावीर फोगाट ने सोशल मीडिया के जरिए गुरमेहर के विचारों पर सवाल उठाऐ थे, जिसके बाद जानेमाने गीतकार जावेद अख्तर ने यह टिप्पणी की थी.

जावेद अख्तर ने कहा था कि, मुश्किल से पढ़ा लिखा कोई खिलाड़ी या पहलवान शहीद की शांतिप्रिय बेटी को ट्रोल करता है तो यह समझ में आता है लेकिन पढ़े-लिखे लोगों को क्या हो गया है.

विराट की किस्मत ने दिया साथ, तीसरी बार मिला पॉली उमरीगर अवॉर्ड

लहौर में कराये जाने वाले पीएसएल को इमरान खान ने कहा पागलपन

जीतू को मिला वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल

Related News