आप सभी को बता दें कि सिख धर्म में गुरु गोबिंद सिंह का एक अलग ही स्थान है. ऐसे में कहते हैं कि वह सिख धर्म के 10वें गुरु, दार्शनिक और कवि हैं. इसी के साथ उन्‍होंने खालसा वाणी - "वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतह" दी. आज हम आपको बताने जा रहे हैं गुरु गोबिंद सिंह के 10 प्रेरणादायी विचार जो आपको अपने जीवन में उतार लेने चाहिए. आइए जानते हैं. 1. "सवा लाख से एक लड़ाऊं, चिड़ियन ते मैं बाज तुड़ाऊं, तबै गुरु गोबिंद सिंह नाम कहाऊं!!" 2. उन्होंने कहा था "अगर आप केवल भविष्य के बारे में सोचते रहेंगे तो वर्तमान भी खो देंगे." 3. उनके अनुसार "जब आप अपने अंदर से अहंकार मिटा देंगे तभी आपको वास्तविक शांति प्राप्त होगी." 4. गुरु गोबिंद सिंह ने कहा था "मैं उन लोगों को पसंद करता हूँ जो सच्चाई के मार्ग पर चलते हैं." 5. गुरु गोबिंद के अनुसार "ईश्वर ने हमें जन्म दिया है ताकि हम संसार में अच्छे काम करें और बुराई को दूर करें." 6. उनके अनुसार "इंसान से प्रेम करना ही, ईश्वर की सच्ची आस्था और भक्ति है." 7. उन्होंने कहा था "अच्छे कर्मों से ही आप ईश्वर को पा सकते हैं. अच्छे कर्म करने वालों की ही ईश्वर मदद करता है."8. "जो कोई भी मुझे भगवान कहे, वो नरक में चला जाए." 9. गुरु गोबिंद सिंह के अनुसार "जब बाकी सभी तरीके विफल हो जाएं, तो हाथ में तलवार उठाना सही है." 10. उन्होंने कहा था "असहायों पर अपनी तलवार चलाने के लिए उतावले मत हो, अन्यथा विधाता तुम्हारा खून बहाएगा." अपनी योग्यता निखारने के लिए बहुत अहम है अक्षय तृतीया अपने पति से ज्यादा दूसरे के पति में इंट्रेस्ट लेती हैं इस राशि की लडकियां परशुराम जयंती पर अपनों को भेजे यह इमेज और दें बधाई