B'Day : MBA कर चुके गुरशरणजोत सिंह ऐसे बने High Rated गुरु रंधावा

पंजाबी गायक गुरशरणजोत सिंह रंधावा अब देशभर में फेमस हो चुके हैं. इनके बारे में आप जानते ही हैं. एक भारतीय गायक, गीतकार और संगीतकार हैं, जो पंजाबी, भांगड़ा, इंडी-पॉप और बॉलीवुड संगीत से जुड़े हैं. साथ ही बता दें, ये जैसे ही फेमस हुआ है तो गुरु रंधावा के नाम से फेमस हो गए. आज हम आपको इनके जन्मदिन पर कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं. 

बता दें, गुरशरनजोत उर्फ़ गुरु रंधावा का जन्म 30 अगस्त 1991 को पंजाब में हुआ था. गुरु रंधावा का जन्म नूरपुर, डेरा बाबा नानक तहसील गुरदासपुर जिले में गुरशरणजोत सिंह रंधावा के रूप में हुआ था. 

उन्होंने गुरदासपुर में छोटे-छोटे शो करके शुरुआत की और फिर दिल्ली में छोटे दलों और समारोहों में प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. दिल्ली में रहते हुए, रंधावा ने अपना एमबीए पूरा किया. रैपर बोहेमिया द्वारा उन्हें "गुरु" नाम दिया गया, जो मंच पर रहते हुए उनका पूरा नाम छोटा कर देते थे. 

आपको बता दें, उन्होंने यूट्यूब पर अर्जुन के साथ "सेम गर्ल" नाम से अपना पहला गाना गाया, जो रंधावा को अपने वीडियो में लेने वाले पहले व्यक्ति थे. उन्होंने 2017 इंडियन प्रीमियर लीग उद्घाटन समारोह में गाया.

उन्होंने फिल्म 'हिंदी मीडियम (2017)' से बॉलीवुड गायन में अपनी शुरुआत की. उनके कई गाने फिल्मों में दिखाई दिए हैं. 2018 में, वह सलमान खान के दबंग रीलोडेड टूर का हिस्सा बने. इसके साथ ही वो कई एल्बम में गाना गा कर हिट हुए हैं. 

उनके सबसे ज्यादा देखे जाने वाले गीत "लाहौर" को यूट्यूब पर 700 मिलियन से अधिक बार देखा गया है. उनका पहला अंतर्राष्ट्रीय सहकार्यता पिटबुल के साथ 19 अप्रैल 2019 को रिलीज हुई "स्लोली स्लोली" है. इस गाने के म्यूजिक वीडियो को 24 घंटे के भीतर यूट्यूब पर 38 मिलियन व्यूज मिले, जो दुनिया के 24 घंटे में सबसे अधिक देखे जाने वाले म्यूजिक वीडियो में से एक बन गया.

"लाहौर", "पटोला", "हाई रेटेड गबरू", "दारु वारगी", "रात कमल है", "सूट", "बन जा रानी", "मेड इन इंडिया", "ईशारे तेरे", "तेरे ते", "फैशन", "डाउनटाउन" और "स्लोली स्लोली" गानों ने अधिक पसंद किया जाता है. अभी हाल ही में उनका लेटेस्ट गाना Slowly Slowly था जो उन्होंने हॉलीवुड सिंगर पिट बुल के साथ गाय था. 

B'Day : 30 साल की हुई महेश मांजरेकर की बड़ी बेटी, जानें उनके बारे में खास बातें

B'Day : बॉलीवुड के विलेन दीपक के लिए जब रियल लाइफ में पत्नी ही बनी विलेन, ऐसा किया था हाल

 

Related News